टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस छोड़ने के बाद बोले मिलिंद- विकास के पथ पर हूं अग्रसर

मुंबई: कांग्रेस (Congress) से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा (Millind Deora) ने रविवार को कहा कि वह ‘‘विकास के पथ” की ओर अग्रसर हैं। वह पेडर रोड पर स्थित अपने आवास ‘रामालयम’ में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अपनी पत्नी पूजा के साथ प्रभादेवी में सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के लिए घर से निकले देवरा ने कहा, ‘‘मैं विकास के पथ की ओर अग्रसर हूं।”

संयोग से एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के विधायक सदा सरवणकर भी मंदिर में मौजूद थे। वह मंदिर न्यास के प्रमुख भी हैं। देवरा के मुख्यमंत्री शिंदे के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में उनसे मुलाकात करने और शिवसेना में शामिल होने की संभावना है।

इससे पहले, दक्षिण मुंबई सीट से लोकसभा के पूर्व सदस्य देवरा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसी के साथ पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मैं वर्षों तक अटूट समर्थन देने के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।”

Related Articles

Back to top button