टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

मोदी बैडमिंटन : श्रीकांत, लक्ष्य सेन व समीर वर्मा सहित इन पर भारतीय उम्मीदों का भार

लखनऊ। सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300-2019 में मुख्य ड्रा के मुकाबले कल से शुरू होंगे। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल के हटने के बाद अब भारतीय उम्मीदों का भार के.श्रीकांत सहित इस साल चार टूर्नामेंटों में जीत दर्ज करने वाले लक्ष्य सेन व पुरुष सिंगल्स के पिछले चैंपियन समीर वर्मा पर आ गया हैं। बात अगर टूर्नामेंट के मुख्य आकर्षण की करें तो बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में कल से शुरू हो रहे मेन ड्रा में ओलंपिक व विश्व चैंपियन कैरोलीना मारीन के साथ के.श्रीकांत भी होंगे।
डेढ़ लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट के मेन ड्रा में देश-विदेश के चोटी के खिलाडियों की साख दांव पर लगी हुई है। पुरुष सिंगल्स में 2016 के विजेता किदांबी श्रीकांत, गत चैंपियन समीर वर्मा और विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले बी साई प्रणीत खिताब के प्रबल दावेदारों में होंगे। वहीं भारतीय खिलाडियों में सबसे बड़ा नाम किदांबी श्रीकांत रूस के व्लादिमीर मालकोव के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेंगे तो उनकी निगाह दो साल के खिताबी सूखे को खत्म करने की होगी।

आज के मुख्य मुकाबले
पुरूष सिंगल्सः के.श्रीकांत (भारत) बनाम ब्लादीमिर मालकोव (रूस): सुबह 10ः10
पुरूष सिंगल्सः पी.कश्यप (भारत) बनाम लुकास कार्वी (फ्रांस): सुबह 11:20
पुरूष सिंगल्सः बी.साई प्रणीत (भारत) बनाम इस्कंदर जुलकरनैन (मलेशिया): दोपहर 12:05
पुरूष सिंगल्सःसमीर वर्मा (भारत) बनाम अजय जयराम (भारत): दोपहर 12ः40
पुरूष सिंगल्सः लक्ष्य सेन (भारत) बनाम थामस राक्सेल (फ्रांस): दोपहर 1ः40
महिला सिंगल्सः कैरोलीना मारीन (स्पेन) बनाम लिंडा (बुल्गारिया) दोपहर 2ः15
महिला डबल्सः अश्विनी पोनप्पा व एन.सिकी रेड्डी (भारत) बनाम एनजी यायूव युएन सिन यिंग (हांगकांग): दोपहर 2ः25
पुरूष डबल्स मथाएस बो व कोनार्ड पीटरसन (डेनमार्क) बनाम मनीष गुप्ता व पंकज नैथानी (भारत): अपराह्न 3ः 35

Related Articles

Back to top button