उत्तराखंड

आस्था तकनीक और धैर्य के साथ मोदी-धामी टीम ने जीती सिलक्यारा की जंग, 9 श्रमिक पाइप के जरिए बाहर निकाले गए

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी टनल हादसे में 17वें दिन बड़ी सफलता मिली है। आखिरकार टनल में फंसे 41 श्रमिकों को सही सलामत बाहर निकालने का काम आखिरी पड़ाव पर है। नौ श्रमिकों को सफलतापूर्वक बाहर निकाल लिया गया है और बाकी श्रमिकों को निकालने का कार्य जारी है। सूत्रों ने कहा कि सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक है। वहीं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनल के अंदर मौजदू हैं। दोनों नेता पूरे घटनाक्रम की निगरानी कर रहे हैं।

श्रमिकों को सुरंग से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया जा रहा है। सुरंग के दौरान इस घटनाक्रम को पास से देखने वाले एक अधिकारी ने कहा कि सभी मजदूर स्वस्थ हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे ऑपरेशन को पूरा होने में एक से डेढ़ घंटा लगेगा है। बता दें, 17 दिनों से यह 41 मजदूर सुरंग में फंसे हुए थे। सिल्कियारा-बड़कोट सुरंग में दीवाली की सुबह यह मजदूर यहां फंस गए थे। तब से उन्हें बाहर निकाले की कोशिशें लगातार जारी थीं।

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘ सिलक्यारा टनल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है, पाइप पुशिंग का कार्य मलबे के आर-पार हो चुका है। अब श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की तैयारी शुरू कर दी गई है।’ उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा बाबा बौखनाग जी की असीम कृपा रही। करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button