उत्तर प्रदेशराज्य

धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे मोहन भागवत, महाकुंभ में होंगे शामिल

चित्रकूट: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बुधवार को सुबह यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे। वह हिंदू एकता महाकुंभ में शामिल होंगे। रेलवे स्टेशन में कड़ी सुरक्षा के बीच संघ, भाजपा पदाधिकारियों के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वह सीधे आरोग्यधाम के लिए रवाना हो गए।

धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचे मोहन भागवत, महाकुंभ में होंगे शामिलहिंदू एकता महाकुंभ में संघ प्रमुख बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर बुधवार को शामिल हो रहे है। देश के विघटित हिंदुओं को एक सूत्र में पिरोने के लिए भगवान श्रीराम की सकल्प भूमि चित्रकूट में ‘हिंदू एकता महाकुंभ’ हो रहा है। हिंदू हित के कई मुद्दों पर महाकुंभ में मंथन होगा। जिसमें देश के कोने-कोने से प्रमुख धर्माचार्य शामिल हो रहे है। धर्माचार्य व संत महंत महाकुंभ में धर्मांतरण, लव जिहाद, हिंदू आबादी, गो हत्या व नदियों के प्रदूषण जैसे 12 ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे। करीब 15 मिनट की देरी से आई यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से वह सुबह 6.15 बजे रेलवे स्टेशन चित्रकूटधाम कर्वी उतरे।

यहां पर पहले से ही संघ के पदाधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, तुलसी पीठ के उत्तराधिकारी रामचंद्र दास, जगदीश गौतम, पंकज अग्रवाल आदि ने अगवानी की। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने पुष्प गुच्छ देकर उनका चित्रकूट आगमन पर स्वागत किया। कड़ी सुरक्षा के बीच संघ प्रमुख डीआरआई के आरोग्यधाम को रवाना हो गए। वहां पहुंचते ही राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद परिसर में संचालित संघ की शाखा में भी वह पहुंचे।

Related Articles

Back to top button