ज्ञान भंडार

Moto E4 Plus के लॉन्च होते ही 24 घंटे में बिके 1 लाख यूनिट्स

लेनोवो की स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने महज 24 घंटे में एक लाख मोटो E4 स्मार्टफोन की बिक्री की है. इसे 12 जुलाई को बाजार में उतारा गया था और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है.

Moto E4 Plus के लॉन्च होते ही 24 घंटे में बिके 1 लाख यूनिट्सफ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इसके लाइव होने के पहले घंटे में करीब 1.5 लाख ग्राहक इस प्रोडक्ट के पेज पर आए. देश भर में हुई बिक्री में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश और बिहार में हुई, दोनों राज्यों में कुल 12 फीसदी खरीद की गई.

IIFA के लिए कैटरीना कैफ ने किया ऐसा मेकअप, पहचानना भी हुआ मुश्किल

फ्लिपकार्ट ने लॉन्चिंग के पहले 60 मिनटों में 580 फोन प्रति मिनट की बिक्री की. मोटोरोला ने 12 जुलाई को ‘Moto E4’ और ‘Moto E4 Plus’ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.

‘E4 Plus’ में MT6737 क्वॉडकोर 1.3 Ghz क्वॉडकोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 3GB रैम और 32GB रोम है.

इसमें 5.5 इंच का HD डिस्प्ले, सिंगल LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल पिछला कैमरा और ‘पार्टी फ्लैश’ के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसका फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ इनबिल्ट है.

Related Articles

Back to top button