टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

मुंबई के डॉक्टर का दावा, आफताब के हिंसक रवैए से डिप्रेशन में थी श्रद्धा!

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड मामले (shraddha murder case) की जांच के लिए अब पुलिस आरोपी और लिव-इन-पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला (Live-in-Partner Aftab Amin Poonawalla) को लेकर मुंबई पहुंची हुई है। इस बीच मुंबई के एक डॉक्टर का हैरान करने वाला दावा सामने आया है। मुंबई के एक डॉक्टर ने शुक्रवार को दावा किया कि श्रद्धा ने पिछले साल उनसे अपने अवसाद और ‘लिव-इन-पार्टनर’ आफताब अमीन पूनावाला के हिंसक व्यवहार पर परामर्श (Violent Behavior Counseling) लिया था।

मलाड में एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल चलाने वाले डॉ प्रणव काबरा ने कहा कि उन्हें फरवरी 2021 में एक फोन आया था। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम श्रद्धा बताया था। वह उसी इलाके में एक कॉल सेंटर में काम करती थी। काबरा ने कहा कि वह रोगी को जाने बिना आमतौर पर फोन पर परामर्श नहीं देते थे, लेकिन उन्होंने श्रद्धा की बात सुनने का फैसला किया, क्योंकि उसने उनकी परिचित एक सामाजिक कार्यकर्ता का हवाला दिया।

श्रद्धा ने हिंसक व्यवहार के बारे में बताया था
डॉ काबरा ने कहा, ‘उसने मुझे अपने डिप्रेशन के बारे में बताया और अपने पुरुष मित्र के गुस्से तथा हिंसक व्यवहार के बारे में बताया। मैंने उससे कहा कि मैं पहली बार सलाह लेने वाले रोगियों को फोन पर परामर्श नहीं देता। लेकिन युवती ने कहा कि कोविड के खतरे के मद्देनजर वह व्यक्तिगत रूप से अस्पताल नहीं आ सकेगी।’ तब डॉ. काबरा ने उससे कहा कि उन्हें उसका और उसके पुरुष मित्र, दोनों के मनोविकार मूल्यांकन तथा मनोवैज्ञानिक जांच की जरूरत है।

अस्पताल जाने में संकोच कर रही थी श्रद्धा
उन्होंने कहा, ‘वह कई कारणों से अस्पताल आने में संकोच कर रही थी, लेकिन उसने मुझसे फोन पर कहा कि आफताब छोटी-छोटी बातों पर बहुत गुस्सा हो जाता है और उसे डर है कि वह उसे या खुद को या दोनों को नुकसान पहुंचा सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे और उसके दोस्त को योग करने तथा प्राणायाम करने की सलाह दी। मैंने उनसे जल्द से जल्द मुझसे मिलने को भी कहा। मैंने उसे सलाह दी कि किसी काउंसलर से मिलकर इस विषय पर बात करें।’

Related Articles

Back to top button