उत्तराखंड

जनपदीय प्रारम्भिक शिक्षा एथलेटिक्स एवं सांकृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन नारसन ब्लॉक का रहा दबदबा

हरिद्वार : जनपदीय प्रारम्भिक शिक्षा एथलेटिक्स एवं सांकृतिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुलेख, अंताक्षरी, समूहगान, आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने अपना प्रदर्शन दम खम के साथ किया। नारसन ब्लॉक की टीम की आज काफी दबदबा रहा तो वही सीनीयर वर्ग समूहगान में रूडकी ब्लॉक की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन ज्वालापुर इंटर कॉलेज में दूसरे दिन की प्रतिस्पर्धाएं संपन्न हुई, कल समापन समारोह आयोजित होगा। ज्वालापुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने सभी सभी खेल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी के. के. गुप्ता ने बच्चों को बताया कि आप खेलों को नित्य अपने जीवन मे सम्मिलित कर जीवन मे आगे बढ़ते रहे आज के व्यस्तम समय मे खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0 शि0) शिव प्रसाद सेमवाल ने जनपद के विभिन्न हिस्सों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आये छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिया में सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर जो प्रतिभाग किया है उससे लगता है हमारे देश मे ओर खासकर हमारे जनपद हरिद्वार में खेलो के प्रति बहुत रुचि ली जा रही है जिससे आगे चलकर बच्चों के जीवन मे खेल एक अहम हिस्सा बनेगा व यहॉ की प्रतिभाए जनपद का नाम रोशन करेगी।

आज विभिन्न प्रतियोगिताओं में अंताक्षरी प्राथमिक वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय नारसन, भगवानपुर, लक्सर रहे। अंताक्षरी सब जूनियर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय नारसन, भगवानपुर रहे। समूह गान सब जूनियर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रुड़की, नारसन, लक्सर रहे। कबड्डी प्राथमिक बालक में क्रमशः प्रथम, द्वितीय नारसन, लक्सर रहे। कबड्डी प्राथमिक बालिका में क्रमशः प्रथम, द्वितीय लक्सर , भगवानपुर रहे। सुलेख प्राथमिक में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय अंबेता शाह नारसन, पल्लवी भगवानपुर, विराट लक्सर रहे । सुलेख सब जूनियर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय मनप्रीत पाल लक्सर, अरहम लक्सर, विनीत रुड़की रहे। लंबी कूद प्राथमिक में बालक में पदम नारसन प्रथम, दिशांत लक्सर द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में उमरा भगवानपुर प्रथम, फलक लक्सर द्वितीय व मेहरीन रुड़की तृतीय स्थान पर रही। सब जूनियर बालक वर्ग में सूरज भगवानपुर प्रथम, अभिषेक लक्सर द्वितीय व सागर खानपुर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में सोनाक्षी लक्सर प्रथम, सना नारसन द्वितीय व खुशी खानपुर तृतीय स्थान पर रही ।

कार्यक्रम में राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन सैनी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला खेल समन्वयक अंजेश कुमार, राजीव कुमार शर्मा, संजय वत्स, मनोज धीमान, वी पी सिंह, अजय पुंडीर, अश्वनी चौहान, अजय शर्मा, कमल कौशिक, श्री कांत शर्मा, रोबिन, नाज़िर हुसैन, किरतपाल सिंह, गोपाल भट्टाचार्य, बीर सिंह, संजय सैनी, अमित चतुर्वेदी, संजयचौहान, आशीष कुमार, सुबोध नैन, पूजा शर्मा, सीमा राठी, आरती सिन्हा, गंगा प्रसाद कौठारी, यशोमति, पूनम, सुधांशु मोहन द्विवेदी, इनाम अहमद, आमिर आलम, हैदर जमा खां, मुकेश चौहान, जितेंद्र चौधरी, मुनीश यादव, कमला राणा, विनीता स्टैनले, हर्ष बडवाल, अंबरीष चौधरी, आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button