जीवनशैलीस्वास्थ्य

घर को खुशबूदार बनाएं रखने के नेचुरल तरीके, इन तरीको से महकेगा आपका घर

साफ़-सुथरा घर सबको अच्छा लगता है और उससे भी अच्छा हो जब आपके घर से भीनी-भीनी सी खुशबू आती हो। आपके घर से आती खुशबू ही आपके घर की एक अलग पहचान करती हैं। बहुत से घर देखने में साफ तो लगते है लेकिन उनके घर से आती अजीब सी स्मेल किसी का भी बैठना मुश्किल कर देती है। ऐसे में आप कुछ नेचुरल तरीकों को अपना कर अपने घर की अजीब सी स्मेल को खुशबू में बदल सकती हैं। बस उसके लिए आपको कुछ घरेलु उपाए करने होंगे। आप इन उपायों को अपना कर इस अपने खास लोगों की तारीफ बटोर सकती हैं।आइए जानते हैं।

घर के किसी कॉर्नर में एक पॉट या जार में ताजा पानी भरें और उसमें गुलाब की कुछ पंखुड़ियां डाल दें, साथ में लैवेंडर या लेमन एसेंशियल ऑयल की कुछबूंदें मिला दें। घर एक प्राकृतिक अरोमा से सुवासित हो उठेगा। इससे मच्छरों से भी छुटकारा मिल सकता है। अक्सर हम लोग कपूर का प्रयोग पूजा-पाठ में करते है लेकिन क्या आपको पता है, यह घर को फ्रैश करने का भी काम करता है, क्योंकि कपूर जैसे ही हवा के संपर्क में आता है, तो वह उड़ने लगता है और घर को पूरी तरह से महका देता है। अत: इसे होम फ्रैशनर के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। इस के लिए बस आप को एक जार में कपूर, कपूर, बेकिंग सोडा, नीबू के छिलके और गुलाब की कुछ पंखुडि़यां डालनी हैं और कांच के जार को किसी सुंदर से नैट से कवर कर रख देना है। यह जब भी हवा के संपर्क में आएगा तो इस से खुशबू उड़ने लगेगी, जिस से घर की बदबू दूर हो जाएगी।

शोध बताते हैं कि एसेंशियल ऑयल से वायरल, बैक्टीरियल और फंगल इन्फेक्शन्स का खतरा कम होता है। ये दर्द में आराम पहुंचाते हैं। आम भारतीय घरों में कपूर और गुग्गल का प्रयोग होता है, इससे मन शांत होता है, अनिद्रा जैसी समस्या दूर होती है और प्रसन्नता आती है। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लैवेंडर जैसे कुछ खास एसेंशियल ऑयल्स न सिर्फ नर्वस सिस्टम पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं, बल्कि इससे सेहत को भी फायदा होता है। इससे ब्लड प्रेशर और हार्ट रेट को भी संतुलित करने में मदद मिलती है। लेमन, ऑरेंज, बेसिल, रोजमेरी और पिपरमिंट की सुगंध मन को ऊर्जा प्रदान करती है।

सुगंधित कैंडल्स भी आती हैं। वैसे घर में शाम को धूपबत्ती या अगरबत्ती जला लेना भी काफी अच्छा अनुभव कराता है। वास्तु के अनुसार घर का महकना परिवार के लिएशांति और खुशहाली लाता है। इसके लिएआप शाम को कपूर भी जला सकती हैं। ये एअर फ्रैशनर जैल टौक्सिन फ्री होते हैं, इसलिए घर के लिए अच्छे रहते हैं। इन्हें घर पर बनाना काफी आसान भी है। जिलेटिन में अपनी पसंद के किसी भी एसैंशियल औयल जैसेकि लैवेंडर, बेसिल, औरेंज, रोजमैरी आदि यूज किया जा सकता है, जिस से घर का कोनाकोना महक उठता है।

Related Articles

Back to top button