राष्ट्रीय

NCP सांसद सुप्रिया सुले बोलीं- संसद में हम भी साड़ी पर ही करते हैं गॉसिप

supriya_1452217970नासिक. एनसीपी नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि पार्लियामेंट में जब सीरियस इश्यूज पर लंबे-लंबे भाषण बोरिंग होने लगते हैं, तो जमकर गॉसिप होती है। महिला सांसद इस दौरान साड़ी और फैशन पर बात करती हैं।
 
साउथ के सांसदों से क्या बात करती हैं सुप्रिया…
 
– सुप्रिया नासिक में महिलाओं के डेवलपमेंट के लिए ऑर्गनाइज एक प्रोग्राम में बोल रही थीं।
– उन्होंने कहा कि आप स्टूडेंट्स भी लंबे-लंबे लेक्चर में बोर हो जाते होंगे, तो दीपिका पादुकोण और बाजीराव मस्तानी में उनके लुक्स की बात करते होंगे।
– संसद में हम भी ऐसा ही करते हैं। एक जैसे भाषण सुनकर बोर हो जाते हैं, तो अन्य मुद्दों पर बातें करते हैं।
– जब मैं संसद जाती हूं, पहला भाषण सुनती हूं, फिर दूसरा और फिर तीसरा।
– चौथे तक जाते-जाते बातों में रिपिटीशन होने लगता है। चौथे भाषण के बाद किसने क्या बोला, हम कुछ नहीं बता सकते।
– बीच-बीच में झपकी मार लेते हैं। नहीं तो बगल के सांसद से गप्प मारते रहते हैं। हमारे वहां वो चलता है, जो आपकी कक्षा में नहीं चलता।
– मान लीजिए, मैं चेन्नई के सांसद से बात कर रही हूं, तो आपको लगता होगा कि बाप रे, ताई चेन्नई की बाढ़ के बारे में चर्चा कर रही हैं। ऐसी कोई चर्चा नहीं होती। तुम्हारी साड़ी कहां से आई? मेरी कहां से आई? यही सब बातें होती रहती हैं। आप लोग भी ऐसे ही गप्प मारते हैं कि नहीं?
– सुप्रिया एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी हैं और महाराष्ट्र के बारामती से सांसद हैं।
 

Related Articles

Back to top button