नई दिल्ली: नीट पीजी परीक्षा 2022 (NEET PG Exam 2022 Postponed) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने नीट पीजी एग्जाम को छह-आठ सप्ताह के लिए स्थगित किया गया है। ऐसे में नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा। यह परीक्षा 12 मार्च से होनी थी।
ज्ञात हो कि कोविड के चलते छात्र लगातार इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। इस याचिका में कहा गया था कि एमबीबीएस पास छात्र कोरोना महामारी के कारण अपनी इंटर्नशिप पीरियड को पूरा नहीं सकें हैं। इसलिए वह इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।
गौर हो कि नीट पीजी परीक्षा 2022 अगले महीने 12 तारीख से होने वाली थी। लेकिन अब स्थगित होने के कारण नहीं होगी। स्वास्थ मंत्रालय ने इसे छह से आठ सप्ताह के लिए अब टाल दिया है। मंत्रालय के इस फैसले से साफ है कि छात्रों के पक्ष में यह निर्णय लिया है। इससे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला अभी सुनाया नहीं है।