अन्तर्राष्ट्रीय

नॉर्थ कोरिया ने किया अंडरवाटर न्यूक्लियर ड्रोन परीक्षण, यूएस को मिली चेतावनी

नई दिल्ली, ( दस्तक ब्यूरो) : उत्तर कोरिया और यूएसए की दुश्मनी जगजाहिर है। दोनों एक दूसरे पर दबाव बनाने और अपना प्रभाव दिखाने का कोई मौका नहीं गंवाते। अब नॉर्थ कोरिया ने अंडरवाटर न्यूक्लियर ड्रोन हाईल -5-23 न्यूक्लियर ड्रोन का परीक्षण किया है जिसे अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के बीच हुए ज्वाइंट मिलिट्री ड्रिल के खिलाफ उत्तर कोरिया की जवाबी कार्यवाही माना जा रहा है। उत्तर कोरिया ने आरोप लगाया है कि ये देश कोरिया प्रायद्वीप की शांति स्थिरता को भंग करने में लगे हैं जिसे उत्तर कोरिया नही होने देगा।

आपको बता दें कि नॉर्थ कोरिया के पास कुल 1 करोड़ 30 लाख सैनिक हैं. वहीं अमेरिका के पास 14 करोड़ 52 लाख सैनिक हैं। मिलिट्री सैटेलाइट मेंअमेरिका इतना ताकतवार है कि अगर नॉर्थ कोरिया में एक चिड़िया भी उड़ती दिख जाए तो अमेरिकी सैटलाइट उस पर भी ड्रोन हमला कर सकती है। अमेरिका के पास कुल 123 मिलिट्री सेटेलाइट हैं जबकि नॉर्थ कोरिया के पास एक भी नहीं। इस बात का ध्यान रखना नॉर्थ कोरिया अक्सर भूल जाता है और अमेरिका को बड़ी चेतावनियां देता रहता है।

Related Articles

Back to top button