उत्तर प्रदेशप्रयागराजराज्य

पांचवीं कक्षा की किताब से राष्ट्रगान के कुछ शब्द गायब, प्रकाशक को नोटिस

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कक्षा 5 की पाठ्यपुस्तक में राष्ट्रगान के दो शब्द न होने पर प्रकाशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मथुरा के मूल शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दीवान सिंह यादव और आगरा के संभागीय शिक्षा सहायक निदेशक महेश चंद्र को भी नोटिस दिया गया है। आरोप है कि छपाई में गड़बड़ी के बावजूद छात्रों को पुस्तक वितरित की गई। यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के पाठ्यपुस्तक अधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने तीनों अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।

यह कार्रवाई राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा 5 के लिए हिंदी पाठ्यपुस्तक ‘वाटिका 5’ में राष्ट्रगान से ‘उत्कल’ और ‘बंगा’ शब्द गायब रहने की रिपोर्ट के बाद की गई है। कौशांबी में वितरित की गईं किताबों में यह त्रुटि पाई गई। कौशांबी के बीएसए प्रकाश सिंह ने प्रकाशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही पुस्तकों की कॉपियां बदलने का आदेश भी दिया गया है।

तिवारी ने कहा, “छात्रों को किताबें बांटने के बाद पता चला कि राष्ट्रगान में दो शब्द गायब है। प्रिंटर द्वारा की गई गलती गंभीर है। प्रकाशक ने इस पुस्तक (वाटिका 5) की लगभग 2.5 लाख प्रतियां छापी थीं, जिनमें से राष्ट्रगान में दो शब्दों के छूटने की गलती लगभग 1 लाख कॉपियों में पाई गई।”

बीएसए कौशांबी ने कहा, “मामला शनिवार को मेरे संज्ञान में आया और उसी दिन मैंने अपने स्तर कार्रवाई शुरू कर दी। नोटिस जारी करने के अलावा, मैंने उन सभी हिंदी पाठ्यपुस्तकों को वापस मंगाई, जिनमें यह गलती थी और प्रकाशक को इन पाठ्यपुस्तकों को बदलने का निर्देश दिया।” चित्रकूट के बीएसए लव प्रकाश यादव ने अपने जिले के प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को प्रदान की जाने वाली हिंदी पाठ्य पुस्तकों में भी गलती देखी।

Related Articles

Back to top button