उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41471 पहुंची, 1012 की मौत

24 घंटे में कोरोना के 1685 नए पॉजिटिव मामले

लखऩऊ, 15 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 1685 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सोमवार को 1664 और मंगलवार को 1656 नए मरीज मिले थे। लगातार तीसरे दिन सूबे में 1600 से अधिक मरीज मिलने के बाद अब कुल रोगियों का आंकड़ा 41,471 हो गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 29 और मरीजों की मौत हुई। अब तक यह खतरनाक वायरस 1012 लोगों की जान ले चुका है।

यूपी में 14 हजार 628 एक्टिव केस  

अभी तक उत्तर प्रदेश में कुल 25,743 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब एक्टिव केस बढ़कर 14,628 हो गए हैं। यूपी में अब तक 12,77,241 लोगों की कोरोना जांच करवाई जा चुकी है। अब एक दिन में 45 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। जल्द ही 50 हजार नमूनों की जांच प्रतिदिन की जाएगी। यूपी में इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव केस 1591 लखनऊ में हैं। वहीं 1295 एक्टिव केस गाजियाबाद में हैं। इसी तरह 851 एक्टिव केस मेरठ में हैं। वहीं सबसे कम सात एक्टिव केस चित्रकूट में हैं।

Related Articles

Back to top button