टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

जमानत के लिए अब तीस्ता सीतलवाड़ ने खटखटाया SC का दरवाजा, इस तारीख़ को होगी सुनवाई

नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार में 2002 दंगे के दौरान फर्जी दस्तावेज बनाकर साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Sitalwad) ने अब जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इस बाबत उन्होंने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। वहीं सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अब आगामी 22 अगस्त को सुनवाई करेगा।

मामले पर जस्टिस यू यू ललित की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगी। वहीं सीतलवाड़ पर 2002 दंगों के मामलों में बेगुनाह लोगों फंसाने के लिए सबूत गढ़ने का आरोप है। इधर जून में गुजरात पुलिस ने उन्हें मुंबई से गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह साबरमती केंद्रीय जेल में बंद हैं।

पता हो कि, बीते जून महीने में जाकिया जाफरी की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद सीतलवाड़, श्रीकुमार और भट्ट के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। जानकारी दें कि, जाफरी,कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी हैं, जिनकी मौत वर्ष 2002 के गुजरात दंगों में हो गई थी।

Related Articles

Back to top button