राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक : पुरुष हॉकी सेमीफाइनल में जर्मनी-ऑस्ट्रेलिया ने बनायीं जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक पुरुष हॉकी स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी ने टोक्यो ओलंपिक में जीत दर्ज की है और सेमीफाइनल में उनका मैच एक-दूसरे से होगा. पूल बी की उपविजेता जर्मनी ने रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडल विजेता अर्जेंटीना को मात देकर पांचवीं बार सेमीफाइनल में एंट्री ली. उसके लिए लुकास विंडफेडर ने पेनल्टी कॉर्नर पर दो और टिम हर्त्जब्रूच ने एक गोल दागा.

तीन अगस्त को उसका मैच पूल ए की टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा जिसने नीदरलैंड को रोमांचक शूटआउट में मात दी. बाकी दो क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम का मैच स्पेन से और भारत का ब्रिटेन से खेला जाएगा. अर्जेंटीना की खिताब की उम्मीदों पर जर्मनी ने पानी फेर दिया. उसने चार में से तीन पेनल्टी कॉर्नर तब्दील किए.

पहले 19वें मिनट में लुकास ने गोल किया. तीसरे क्वार्टर में टिम ने गोल दागा. हूटर से 12 मिनट पहले विंडफेडर ने गोल करके 3-0 की बढ़त ली. अर्जेंटीना ने ऐन मौके पर मेइको केसेला के पेनल्टी कॉर्नर पर हुए गोल से खाता खोला. दूसरे क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को नीदरलैंड ने कड़ी चुनौती दी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम विकहैम ने पहला गोल किया. नीदरलैड ने कई हमले किये, जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर एंड्रयू चार्टर ने बचाया. नीदरलैंड के लिए बराबरी का गोल तीसरे क्वार्टर में मिंक वान डेर वीरडेन ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रांड और विकहैम ने फिर से शानदार मूव को गोल में बदला.

हूटर से दस मिनट पहले नीदरलैंड टीम के जेरोन हटर्जबर्गर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल में बदलकर मैच को पेनल्टी शूटआउट में खींचा. शूटआउट में ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर चार्टर ने हटर्जबर्गर, रॉबर्ट कैंपरमैन और जोनास डि जियूस की पेनल्टी बचाई, ब्लैक गोवर्स और फ्लिन ओजिलवी ने गोल किये. ऑस्ट्रेलिया को भारत में खेल गए 2018 विश्व कप के सेमीफाइनल में नीदरलैंड ने शूटआउट में मात दी थी.

Related Articles

Back to top button