टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
मेरठ के जूडोकाओ को दूसरे दिन दो स्वर्ण पदक
लखनऊ। मेरठ के हर्ष कश्यप और रिया कश्यप ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपने-अने भार वर्गो में स्वर्ण पदक जीते। इस चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ मंडल के लिए पदक का सूखा रिचा ने कांस्य पदक जीतकर खत्म किया।
प्रदेशीय समन्वय सब जूनियर जूडो प्रतियोगिता
दूसरे दिन के स्वर्ण पदक विजेताओं में बालक वर्ग में मेरठ के हर्ष कश्यप, बरेली के अनमोल कुमार, अलीगढ़ के रचित यादव और बालिका वर्ग में इटावा की शिखा और मेरठ की रिया कश्यप ने जीते।
प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों को योगदान के लिए किया गया सम्मानित
आज यूपी जूडो एसोसिएशान द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में प्रशिक्षकों एवं अधिकारियों को उनके द्वारा जूडो खेल के उत्थान एवं विकास के लिये दिये गये योगदान हेतु अवनीश कुमार अवस्थी (अपर मुख्य सचिव, यूपी सरकार) ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालो में उमेश कुमार सिंह (कॉमनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता-2019 में द्वितीय स्थान), बृजेश कुमार अवस्थी (कॉमनवेल्थ जूडो प्रतियोगिता-2019 में तृतीय स्थान), संजय कुमार गुप्ता, अर्चना, और अमित कुमार गूजर को सम्मानित किया। वहीं श्रीमती आयषा मुनव्वर, अनूप कुमार गुरनानी, दीपक कुमार गुप्ता, लाल कुमार, घनश्याम मौर्य, जया साहू, राजेश भारद्वाज को भी सम्मानित किया गया।