टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

एक बार फिर मणिपुर के मुख्यमंत्री बने एन बीरेन सिंह, इन पांच विधायकों ने भी ली मंत्रिपद की शपथ

नई दिल्ली: एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) सोमवार को इंफाल में दूसरी बार मणिपुर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बीरेन सिंह के साथ साथ अन्य पांच नेताओं में भी शपथ ली है। बता दें कि, मणिपुर बीजेपी विधायक दल की बैठक में 32 विधायकों के सर्वसम्मति से एन बीरेन सिंह को सर्वसम्मति से राज्य का मुख्यमंत्री चुना गया था।

बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुनने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि, यह बहुत ही अच्छा निर्णय है, ये सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो जो आगे निर्माण करेगी क्योंकि केंद्र पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देता है। इम्फाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के अलावा नेमचा किपगेन, वाई. खेमचंद सिंह, थोंगम विश्वजीत सिंह, अवंगबौ न्यूमाई, और गोविंदास कोंथौजम ने राज्य के कैबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर एन बीरेन सिंह को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, “मुझे विश्वास है कि उनकी टीम और वह मणिपुर को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और पिछले पांच वर्षों में किए गए अच्छे काम को जारी रखेंगे।”

राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना
दूसरी बार मणिपुर के सीएम बनाने के बाद एन बीरेन सिंह ने कहा कि, मैं अपने सभी सहयोगी और विधायक की सराहना करता हूं जिन्होंने मुझे समर्थन दिया और मैं राज्य के लोगों का भी आभार व्यक्त करता हूं। मेरी सरकार का पहला कदम होगा कि इस राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करना। मैं राज्य से भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए दिन-रात काम करूंगा।

Related Articles

Back to top button