टेक्नोलॉजी

OnePlus 8 Pro vs OnePlus 8: जानिए इनकी कीमत और फीचर्स

टेक डेस्क: OnePlus ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी OnePlus 8 सीरीज को लॉन्च किया है जो कि ​पिछले स्मार्टफोन्स की तुलना में काफी अलग है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को बाजार में उतारा है। बता दें कि कंपनी ने फिलहाल भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन Amazon India पर इसका पेज लाइव कर दिया है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी जल्द ही इन्हें भारत में भी उपलब्ध करा सकती है। वैसे डिजाइन के मामले में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro में ज्यादा अंतर नहीं है। लेकिन कीमत और फीचर्स के मामले में ये एक-दूसरे से काफी अलग है। आइए जानते हैं OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की कीमत और फीचर्स में कितना अंतर हैं?

OnePlus 8 Pro vs OnePlus 8: कीमत

OnePlus 8 सीरीज को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। OnePlus 8 के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $699 यानि लगभग 53,200 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत $799 करीब 60,800 रुपये है। वहीं OnePlus 8 Pro की कीमत पर नजर डालें तो 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट $899 यानि करीब 68,400 रुपये में उपलब्ध होगा और इसका 12GB + 256GB मॉडल $999 लगभग 76,000 रुपये में उपलब्ध होगा। (इसे भी पढ़ें: Amazon India पर लिस्ट हुए OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro, जल्द देंगे भारत में दस्तक)

OnePlus 8 Pro vs OnePlus 8: स्पेसिफिकेशन्स

ये दोनों ही स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर काम करते हैं और ये IP68 सर्टिफाइड हैं जो कि इन्हें पानी व धूल-मिट्टी अवरोधक बनाता है। इनमें 5G सपोर्ट के साथ ही Wi-Fi 6 सपोर्ट भी दिया गया है। ये OxygenOS के साथ एंड्राइड 10 पर आधारित हैं। इनमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के लिए Warp Charge 30T का उपयोग किया गया है।

OnePlus 8 Pro vs OnePlus 8: बैटरी और डिस्प्ले

OnePlus 8 Pro में पावर बैकअप के लिए 4,510mAh की बैटरी दी गई है जबकि OnePlus 8 4,300mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। OnePlus 8 Pro में Warp Charge 30 Wireless चार्जिंग का उपयोग किया गया है और वायरलेस चार्जिंग के साथ आने वाला ये कंपनी का पहला स्मार्टफोन है।

OnePlus 8 Pro में 1440×3168 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का QHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जबकि OnePlus 8 में फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है और इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। दोनों स्मार्टफोन्स में पंच-होल फीचर दिया गया है और डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से कोटेड हैं। (इसे भी पढ़ें: OnePlus 8 5G के ये फीचर्स इसे बनाते हैं बेस्ट Android स्मार्टफोन)

OnePlus 8 Pro vs OnePlus 8: कैमरा

इन दोनों स्मार्टफोन्स के कैमरे में यूजर्स को अंतर देखने को मिलेगा। OnePlus 8 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48MP Sony IMX689 सेंसर मौजूद है। वहीं 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, 8MP का टेलिफोटो लेंस और 5MP का कलर फिल्टर कैमरा दिया गया है।

जबकि OnePlus 8 में यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button