स्पोर्ट्स

रिकॉर्ड आठवीं बार ओलंपिक खेलने को पेस तैयार

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना के चलते टोक्यो ओलंपिक अगले साल तक के लिये स्थगित हो गया है इसी बीच दिग्गज भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने इस बात की ओर इशारा किया कि उन्हें रिकार्ड आठवें ओलंपिक खेलों में भाग लेने की उम्मीद है. अगले वर्ष टोक्यो में आयोजित खेलों में भाग लेने के लिये जमकर प्रैक्टिस कर रहे पेस ने पिछले वर्ष क्रिसमस पर बोला था कि 2020 में टोक्यो ओलंपिक सहित उनका आखिरी सीजन होगा.

पेस के अनुसार मेरे लिए ये पक्का करना जरुरी है कि भारत का नाम इतिहास की पुस्तकों में रहे, जिसके लिए मैं 30 सालों से खेल रहा हूं. पेस के अनुसार उस समय किसने सोचा था कि हमारे सामने इतनी बड़ी महामारी का खतरा होगा और हम सबको आत्ममंथन करना पड़ा. अब ये पूरी तरह पक्का है कि पूरी तरह तैयार हूं.

पेस ने साथ में ये भी बोला कि अगले वर्ष 23 जुलाई से शुरू होने वाले टोक्यो ओलंपिक तक 48 साल के होगे लेकिन मेरे नाम पहले सात ओलंपिक में खेलने का रिकॉर्ड है और मुझे आठ ओलंपिक खेलने की उम्मीद है और ये भरोसा है कि टेनिस में सर्वाधिक ओलंपिक में खेलने का रिकार्ड भारत के नाम होगा.

अटलांटा ओलंपिक 1996 में कांस्य पदक जीतने वाले पेस ने बोला कि वो एक और पदक जीतने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. पेस के अनुसार वो दिविज शरण या रोहन बोपन्ना में से किसे ओलंपिक में जोड़ीदार चाहते है तो उन्होंने बोला कि ओलंपिक में मेरा जोड़ीदार कौन होगा इससे मुझे कोई समस्या नहीं है. फिर चाहे उन्हें रोहन, दिविज हो या मिश्रित युगल में अंकिता रैना हो. वैसे मै पहले महेश भूपति, रोहन और सानिया मिर्जा के साथ ओलंपिक में खेल चूका हूं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button