ज्ञान भंडार

PAKISTAN ने जम्मू और कश्मीर सीमा पर बढ़ाई सैनिकों की तैनाती

img_20161020023721

PAK ने J&K सीमा पर सैनिकों को तैनाती बढ़ा दी है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिलहाल अफगान मोर्चे पर आतंकवाद से मुकाबला कर रहे कुछ पाकिस्तान सैनिकों को भी वहां से रवाना होने को कहा गया है।

 पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आतंकी कैंपों पर भारत के सर्जिकल हमले के बाद रिटायर्ड अधिकारियों को भी कॉन्टैक्ट्स डिटेल्स अपडेट करने के लिए चिट्ठियां भेजी गई हैं। साथ ही, उन्हें रिजर्व ड्यूटी के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

सर्जिकल हमले के कुछ दिनों बाद ही रिटायर्ड पाकिस्तानी फौजियों को चिट्ठियां मिली हैं। हालांकि, रिजर्व ड्यूटी के लिए कॉन्टैक्ट इंफर्मेशन को प्रशासनिक प्रक्रिया बताया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि रिजर्व से किसी को भी ड्यूटी के लिए नहीं बुलाया गया है। नॉर्दन और वेस्टर्न बॉर्डर पर भारत भी अपना डिफेंस सिस्टम मजबूत करने में जुटा है।

  इंटेलिजेंस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि सर्जिकल हमले के बाद पाकिस्तान ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की है। एक सूत्र ने बताया, ‘सीमा के पार पाकिस्तान की तरफ से गतिविधियां तेज हो गई हैं और सैनिकों को फॉरवर्ड पोजीशन पर लाया गया है। हालांकि, उनकी तैयारी का स्तर ज्यादा ऊंचा नहीं है।’

बीते 23 सितंबर को हुए सर्जिकल हमले के बाद भी भारतीय सुरक्षा तंत्र भी हाई अलर्ट पर है। संवेदनशील नॉर्दर्न कमांड में टॉप मिलिटरी कमांडर्स की पोस्टिंग रोक दी गई है। वेस्टर्न कमांड में भी डिफेंसिव सिस्टम तैयार किया जा चुका है। पंजाब की सीमा की जिम्मेदारी वेस्टर्न कमांड के पास ही है। सूत्रों ने यह भी बताया कि पाकिस्तान में फौजियों की सभी छुट्टियां कैंसल कर दी गई हैं।

सेना ने भी नॉर्थ में बॉर्डर अलर्ट जारी कर दिया है और रिजर्व टुकड़ी को LoC के पास भेज दिया गया है, ताकि हमले के बाद किसी भी तरह की कार्रवाई को नाकाम किया जा सके। सेना के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘फिलहाल युद्धविराम को लेकर बड़ा उल्लंघन नहीं हुआ है और प्रतिक्रिया के तौर पर पारंपरिक हमले की आशंका नहीं है। हालांकि, हम किसी भी तरह आपात स्थिति के लिए चौकस हैं।’

Related Articles

Back to top button