अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान: हमलावरों ने पुलिस वैन पर की गोलीबारी, 6 पुलिसकर्मियों की मौत

पेशावर : पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को सशस्त्र हमलावरों ने एक पुलिस वैन पर गोलीबारी की जिसमें छह पुलिसकर्मी मारे गए। पुलिस ने कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने दक्षिण वजीरिस्तान की सीमा से सटे लक्की मरवत जिले में मोबाइल वैन को निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि हमले में पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक इलुमदीन (Sub Inspector Ilumdeen) सहित छह कांस्टेबल मारे गए। जिला पुलिस अधिकारी लक्की मरवत ने कहा कि पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर फरार हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने प्रांत के मुख्य सचिव और पुलिस प्रमुख से हमले की रिपोर्ट मांगी। प्रांत के मुख्यमंत्री महमूद खान ने भी इस घटना पर ध्यान दिया और खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस प्रमुख से तत्काल रिपोर्ट मांगी। पिछले हफ्ते दक्षिण वजीरिस्तान जिले के रघजई पुलिस थाने में भारी हथियारों से लैस हमलावरों ने गोलियां चलाईं, जिसमें दो पुलिस अधिकारी मारे गए थे और दो अन्य घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button