अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को बताया अवैध, दिए तत्काल रिहाई के आदेश

इस्लामाबाद/ नई दिल्ली: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री और तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उनकी रिहाई के आदेश दिए है। अदालत ने पूर्व पीएम गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिया। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल की अध्यक्षता में हुई सुनवाई में अदालत ने पीटीआई चीफ इमरान खान की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई। अदालत ने इमरान को शुक्रवार (12 मई) को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश करने के लिए कहा। इसके साथ ही अदालत ने इमरान खान से कहा कि हाईकोर्ट के फैसले को आपको (इमरान खान) मानना होगा।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहाई के आदेश के बाद इमरान ने कहा मुझे डंडों से मारा गया। चीफ जस्टिस से इमरान खान ने कहा कि मुझे अभी तक नहीं मालूम कि मेरे साथ ऐसा क्यों हुआ..? मुझे का कोर्ट रूम से अगवा किया गया। मैने वारंट मांगा, लेकिन मुझे वारंट नहीं दिखाया गया। मेरे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया। मुझे पीटा गया। हम चुनाव चाहते हैं, हम हुड़दंग क्यों करेंगे? इस पर चीफ जस्टिस ने उनसे कहा कि सियासी बातें न करें।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीटीआई ने ट्वीट किया, “पाकिस्तान राष्ट्र सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता है, जिसने चेयरमैन इमरान खान की गिरफ्तारी को रद्द कर दिया था।”

Related Articles

Back to top button