स्पोर्ट्स

पंत की आक्रामकता व राशिद की गेंदबाजी से मैच होगा दिलचस्प

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल-2021 को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार को दूसरा मैच चेन्नई में होगा. अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से दिल्ली कैपिटल्स रविवार को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत की चुनौती पेश करेगी.

चेपक के विकेट पर ये इस सीजन का 10वां और अंतिम मैच होगा. इस मुकाबले में ऋषभ पंत के आक्रामक कौशल और राशिद खान की चतुराई भरी गेंदबाजी के बीच दिलचस्प मैच देखने को मिल सकता है.

चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक जो नौ मैच हुए हैं उनमें सिर्फ दो मौकों पर टीमों ने 170 रन से ज्यादा स्कोर बनाया. इस पिच पर बल्लेबाजों को अभी तक कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा है. इस तरह के विकेट पर ‘पावर हिटिंग’ अब तक महत्वपूर्ण साबित हुई है और ऐसे में दिल्ली के कप्तान की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत यहां अहम रही.

अच्छी लय में चल रहे शिखर धवन के अलावा पृथ्वी शॉ पहले मुकाबले के बाद नहीं चल सके है ऐसे में पंत की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. हैदराबाद ने अपने चारों मैच चेन्नई में खेले हैं और वो अब इस विकेट की प्रकृति के बारे में जानते होंगे.

इसका सबूत लगातार तीन हार के बाद पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स पर नौ विकेट की जीत है. सनराइजर्स के पास दमदार भारतीय प्लेयर्स की कमी है लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह देने से उसकी बल्लेबाजी संतुलित हो जाती है.

टी नटराजन चोटिल होने की वजह से बाहर हैं और मनीष पांडे 112 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाये हैं. ऐसी स्थिति में विदेशी प्लेयर्स वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, विलियमसन और राशिद पर ज्यादा जिम्मेदारी आ गई है.

वैसे गेंदबाजी सनइराजर्स का कमजोर पक्ष है क्योंकि संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल और ऑलराउंडर विजय शंकर में से कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ सका है.

इस तरह से राशिद और भुवनेश्वर कुमार के आठ ओवर निकालने के बाद दिल्ली के पास 12 ओवर ऐसे होंगे जिनमें वो अच्छा स्कोर बनाने पर ध्यान दे सकता है. दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत है. उसके लिए चिंता का विषय रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी रही है लेकिन उम्मीद है कि मुंबई के सपाट विकेट की तुलना में उन्हें चेपक का धीमा विकेट ज्यादा रास आएगा.

टीमें

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स

सनइराजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर , मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कौल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button