उत्तराखंड

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…

पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा

नब्बे के दशक का यह गीत आज उत्तराखंड के मुख्य सेवक पुष्कर सिंह धामी के सुपुत्र प्रभाकर धामी पर सटीक चरितार्थ होता है। हाल में देहरादून में आयोजित राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में सीएम धामी के कनिष्ठ पुत्र प्रभाकर धामी ने बड़ा धमाल करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। कहते हैं प्रतिभा किसी उम्र और संसाधन की मोहताज नहीं होती है। इस बात को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के छोटे सुपुत्र प्रभाकर धामी ने सच कर दिखाया है। 21वीं उत्तराखण्ड राज्य रोलर स्केटिंग चौंपियनशिप में अपना दमखम दिखाते हुए प्रभाकर धामी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। जिसके कारण प्रभाकर धामी की हर तरफ़ खूब तारीफ हो रही है।

पिछले दिनों 21वीं उत्तराखंड राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन राजधानी देहरादून में किया गया था। इसमें सूबे के विभिन्न जिलों के स्केटर्स ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के माध्यम से रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से बैंगलूरू में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड रोलर स्केटिंग टीम का भी चयन किया गया। प्रतियोगिता में 7 से 9 वर्ष के आयु वर्ग की 200 मीटर रेस में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेटे प्रभाकर धामी ने भी स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन उत्तराखंड रोलर स्केटिंग टीम में भी हुआ। अब वे नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

प्रभाकर धामी की नैसर्गिक क्षमता को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी प्रभाकर पदक तालिका में अपनी जगह बनाने में ज़रूर सफल होंगे। प्रभाकर स्केटिंग के साथ-साथ घुड़सवारी में भी दक्षता हासिल कर रहे हैं और उन्हें एक अच्छा जिमनास्ट भी माना जाता है अब भविष्य की उज्ज्वल तस्वीर गढ़ने के लिए प्रभाकर धामी कठिन परिश्रम की प्रेरणा और विपरीत परिस्थितियों को योग्यता से अपने अनुकूल करने के गुर अपने पिता पुष्कर सिंह धामी और माता गीता धामी से सीख रहे हैं। दादी की सरलता और संस्कारों की पूँजी भी आशीर्वाद के रूप में लिटिल धामी के साथ हैं।

Related Articles

Back to top button