उत्तराखंड

पौड़ी पुलिस ने उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी हरिप्रसाद बंगवाल के सेवानिवृत होने पर दी भावभीनी विदाई

पौड़ी : उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी स.पु. हरिप्रसाद बंगवाल के पुलिस विभाग में अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के अवसर पुलिस कार्यालय पौड़ी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी द्वारा सेवानिवृत उपनिरीक्षक हरिप्रसाद बंगवाल को स्मृति चिन्ह, मेमेटो, शॉल व उपहार भेंट करते हुये पुलिस परिवार की ओर से उनके सेवानिवृत जीवन के सुखद शान्तिमय एवं भविष्य में स्वस्थ जीवन एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी तथा उनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं एवं उनके कर्तव्य परायणता व ईमानदारी की सराहना की गई।

उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी स.पु. हरिप्रसाद बंगवाल 15 फरवरी 1980 को आरक्षी के पद पर भर्ती हुये तथा वर्ष 2016 को उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी स.पु. के पद पर पदोन्नत हुये। उपनिरीक्षक हरिप्रसाद बंगवाल द्वारा लगभग 41 वर्ष 07 माह जनपद चमोली/उत्तरकाशी/देहरादून तथा जनपद पौड़ी गढ़वाल में नियुक्त रहकर पुलिस विभाग को अपनी सेवाएँ प्रदान की। अपने सेवाकाल में ड़यूटी के प्रति लगनशील, मेहनती, मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल रहे हैं। विदाई समारोह के अवसर पर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुये प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन पौड़ी बिपेन्द्र सिंह, वाचक मनीभूषण श्रीवास्तव, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, प्रधान लिपिक कुलविन्दर सिंह, पीआरओ एसएसपी मुकेश गैरोला, प्रधान लिपिक श्याम बिहारी डोभाल आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button