स्पोर्ट्स

पीबीएल : घर में भी जीतने के लिए उतरेगी अवध वारियर्स

लखनऊ । फ्रेंचाइजी प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के लिए अवध वारियर्स की घरेलू टीम भी शहर पहुंच गयी। चेन्नई में जीत से शुरूआत करने वाली अवध वारियर्स की टीम लखनऊ यानि अपने घर में भी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। अवध वॉरियर्स ने चेन्नई चरण में गुरुवार को नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स को 4-3 से हराकर पांचवें सीजन की शुरूआत की थी। अवध वारियर्स घरेलू कोर्ट पर अपना पहला मैच 26 जनवरी कों हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम की 28 जनवरी को मुम्बई रॉकेट्स से भिड़ंत होगी।

26 जनवरी को हैदराबाद हंटर्स से होगी टक्कर

ये मैच अवध वारियर्स के लिए अहम होंगे क्योंकि घरेलू दर्शकों की हौसलाअफजाई के बीच अवध वॉरियर्स जीत से खुद को सात टीमों की अंक तालिका में शीर्ष-4 में बनाना चाहती हैं  जो तीसरे और अंतिम चरण के लिहाज से उसके लिए फायदेमंद होगा। चेन्नई में नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ अवध वॉरियर्स ने जीत दर्ज की। विश्व नंबर 46  शुभांकर डे ने अंतिम मैच जीतकर एक अंक जुटाते हुए टीम को 4-3 से जीत दिलाई थी क्योंकि इससे पहले मुकाबला 3-3 से बराबर हो गया था।
वहीं घरेलू चरण में शुभांकर के साथ अवध वॉरियर्स के लिए दूसरा ट्रम्प मैच जीतने वाली को सुंग ह्यून और शिन बायेक चेयोल की जोड़ी भी अहम होगी। वहीं क्रिस्टीना पेडरसन और ह्यून मिक्स डबल्स में जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे। ह्यून और बायेक ने पुरुष डबल्स मंें जीत से पिछले मैच में अपनी टीम को 3-3 से बराबरी दिलाई थी।
वहीं महिला सिंगलस में बेइवान झांग अब मिशेल ली के खिलाफ संघर्षपूर्ण हार को पीछे छोड़ना चाहेंगी हालांकि उनके सामने हैदराबाद हंटर्स की पीवी सिंधु की भी चुनौती हो सकती है। इसी तरह पुरुष सिंगल्स में वोंग लिंग की विन्सेंट पिछले मैच की हार को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहेंगे। शुभांकर ने आज कहा कि यह मेरे तथा टीम के लिए शानदार शुरुआत है। पीछे से आकर मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है।हम अब अपना अगला मैच घरेलू चरण में खेलेंगे। हमें घरेलू दर्शकों का प्यार और समर्थन मिलेगा और इसकी बदौलत हम जीत का क्रम जारी रखना चाहेंगे।

Related Articles

Back to top button