स्पोर्ट्स

पीबीएल : मुंबई रॉकेट्स को लीग, अवध वॉरियर्स को घर में पहली जीत की तलाश 

लखनऊ। मेजबान अवध वॉरियर्स यहां बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में होने वाले स्टार स्पोटर्स प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में अपने घरेलू चरण के अंतिम दिन मंगलवार को मुम्बई रॉकेटस के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर घर में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
लखनऊ चरण के अंतिम मैच में कल होगी टक्कर  
दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला हार चुकी है। अवध वॉरियर्स को रविवार को अपने घर में हैदराबाद हंटर्स के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है और मेजबान टीम इस मैच में अपने घरेलू दर्शकों के सामने वापसी करना चाहेगी।

नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज करके लीग में अपनी विजयी शुरुआत करने वाली अवध वॉरियर्स अपने दूसरे मैच में जीत की लय कायम रखना चाहती थी। लेकिन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु की अगुवाई वाली हंटर्स ने अवध के खिलाफ खुद को साबित करके दिखा दिया। सिंधु के अलावा सौरभ वर्मा और मिश्रित युगल में एन सिक्की रेड्डी तथा व्लादिमीर इवानोव ने भी मेजबान टीम की जीत की उम्मीदों को तोड़ दिया।

हार के बावजूद अवध वॉरियर्स के लिए उस मैच में बहुत कुछ सकारात्मक चीजें रही। को सुंग ह्यून और शिन ऐक चेओल की जोड़ी दिन ब दिन मजबूत होती जा रही है। पिछले साल तीन बडब्ल्यूएफ खिताब जीतने वाली यह जोड़ी इस लीग में भी आत्मविश्वास से लबरेज है और अब तक अजेय रही है। पूर्व वर्ल्ड नंबर-10 वोंग विंग कि विनसेंट ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि शुभांकर डे ने अपनी स्टेमिना और तीव्रता से सबको प्रभावित किया है।

अवध वॉरियर्स के पास वर्ल्ड नंबर 14 वेइवान झांग के रूप में भी शानदार खिलाड़ी है, जोकि सीजन में अब तक केवल एक बार ही हारी है और यह हार उसे नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स की मिशेल ली के खिलाफ मिली थी। अमेरिकन स्टार अब अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए तैयार है।

दूसरी ओर मुम्बई रॉकेटस भी इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। पूर्व उपविजेता मुम्बई को चेन्नई सुपरस्टार्स और पुणे 7 एसेस के खिलाफ पहले दो मुकाबलो में हार का सामना करना पड़ा है।मुम्बई ने पिछले दो मुकाबलों में अब तक केवल तीन मैच जीते हैं। इनमें पुरुष युगल में किम जी जुंग और किम सा रेंग, पुरुष एकल में ली डोंग केउन और महिला एकल में श्रियांशी प्रदेशी ने अपने-अपन मैच जीते हैं।
2014 कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन पारुपल्ली कश्यप चेन्नई सुपरस्टार्स के 2014 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता टॉमी सुर्गियाटो से और पुणे 7 एसेस के खिलाफ वर्ल्ड नंबर-36 लोह कीन येव से अपने पहले दो मैच हार चुके हैं। मुम्बई रॉकेटस को उम्मीद है कि 2019 कनाडा ओपन के उपविजेता कश्यप अपना भाग्य बदलने में सफल होंगे और मुम्बई को जीत दिलाएंगे।

अवध के झांग ने कहा कि हमारा पिछला मुकाबला सही नहीं था। लेकिन इससे हमारा आत्मविश्वास कम नहीं हुआ है। दर्शकों का समर्थन यहां पर शानदार रहा है और हम जीत के साथ अपने घरेलू चरण का समापन करने के लिए तैयार है ।
मुंबई के वर्ल्ड नंबर-25 कश्यप ने कहा कि शुरुआती निराशा के बावजूद हमने अब तक ट्रम्प मैच जीते हैं। यह एक मुख्य चीज है और हम अपनी जीत दर्ज करने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।’’

Related Articles

Back to top button