दिल्लीराज्य

कृपया दिल्ली के लोगों का अपमान न करें उपराज्‍यपाल – CM केजरीवाल

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपराज्‍यपाल वी.के. सक्‍सेना (VK saxena) कृपया (Please) दिल्ली के लोगों का अपमान न करें (Do Not Insult) । केजरीवाल ने उपराज्‍यपाल वी.के. सक्‍सेना को ”बाहरी” बताते हुए उनके उस बयान के लिए गुरुवार को एक बार फिर उन पर निशाना साधा जिसमें उन्‍होंने कहा था कि ”दिल्‍ली वालों को मुफ्त बांट की आदत पड़ चुकी है”।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली के लोग मेहनती हैं जिन्होंने शहर को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं। एलजी सर, आप बाहर से आते हैं और हो सकता है कि आप दिल्ली और इसके लोगों को पूरी तरह से नहीं समझते हों। कृपया दिल्ली के लोगों का अपमान न करें।”

यह दावा करते हुए कि उनकी सरकार दूसरों की तरह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है, आप संयोजक ने सवाल किया, “दिल्ली सरकार अन्य सरकारों की तरह भ्रष्टाचार में शामिल नहीं है। यह पैसा बचाती है और लोगों को सुविधा प्रदान करती है। आप इससे परेशान क्यों हैं?”

इससे पहले, आप ने राष्ट्रीय राजधानी में बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए उपराज्यपाल को जिम्मेदार ठहराया था। केजरीवाल ने कानून-व्यवस्था की चिंता का हवाला देते हुए उनके इस्तीफे की भी मांग की थी। इसके अलावा पार्टी ने उपराज्यपाल पर दिल्ली सरकार के कामों का श्रेय लेने का भी आरोप लगाया था।

Related Articles

Back to top button