टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

PM मोदी ने वोटरों के नाम भेजा ये पैगाम, राहुल गांधी-मायावती को भी किया टैग

लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं, फिल्मी कलाकारों, खिलाड़ियों, धर्म गुरुओं और मीडिया से चार अपील की है. पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान में अब महीने भर से भी कम समय है. मतदान हमारे महत्वपूर्ण कर्तव्यों में से एक है. हमारा वोट देश की विकास यात्रा में हमारी भागीदारी का संकल्प है.

बुधवार सुबह 31 ट्वीट करके पीएम मोदी ने लिखा, ‘आइए, एक ऐसा वातावरण बनाते हैं, जहां वोटर कार्ड पाना और वोट देना गर्व की बात हो, सब लोग इसको लेकर उत्साहित हों. विशेषकर पहली बार वोट डालने वालों के लिए तो यह लोकतंत्र का उत्सव ही बन जाए. माहौल ऐसा बने कि वोट नहीं कर पाने पर व्यक्ति को पश्चाताप हो.’

पीएम मोदी के चार अनुरोध

(1) आज ही रजिस्टर करें

(2) अपने नाम की जांच मतदाता सूची में अच्छे से कर लें

(3) अपने कार्यक्रम सोच समझ कर तय करें

(4) दूसरों को भी प्रेरित करें

पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दे यह मतदान

पीएम मोदी ने लिखा, ‘मैं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएं. हम सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा और इस बार का मतदान देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा.’

कई हस्तियों को किया टैगपीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, नवीन पटनायक, एचडी कुमारास्वामी, चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी, नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, पवन चामलिंग, हरसिमरत कौर बादल, चिराग पासवान, आदित्य ठाकरे को टैग किया.

इसके अलावा फिल्म कलाकार मोहनलाल, नागार्जुन, रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, मनोज वाजपेयी, शंकर महादेवन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा से अपील की. इनके अलावा उद्योगपति रतन टाटा, आनंद महिन्द्रा, आशीष चौहान, कैलाश सत्यार्थी, किरन बेदी, सुदर्शन पटनायक से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की.

खास बात है कि पीएम मोदी ने नामचीन हस्तियों को रोचक अंदाज में टैग करते हुए उनसे वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता फैलाने की अपील की. सलमान खान और आमिर खान को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘यह समय आपको अपने अंदाज में युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का है ताकि हम अपना लोकतंत्र और अपना देश मजबूत कर सकें.’

वहीं, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘थोड़ा दम लगाइए और वोटिंग को एक सुपरहिट कथा बनाइए.’

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘आप लोगों ने क्रिकेट के मैदान पर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए है, अब समय है कि आप 130 करोड़ देशवासियों को जागरुक करें ताकि मतदान का बेहतरीन रिकॉर्ड बन सके.’

मीडिया को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘लोकतंत्र में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. लोगों के दिमाग पर भी इसका खासा प्रभाव है. ऐसे में मैं आपसे अपील करता हूं कि अधिक से अधिक पंजीकरण और मतदान के लिए लोगों को जागरुक करें.’

Related Articles

Back to top button