राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय ओलंपिक दल की हौसला-अफजाई करेंगे पीएम मोदी

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक में खेल रहे भारतीय प्लेयर्स का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी उन्हें आधिकारिक विदाई देंगे. ये समारोह 10 से 15 जुलाई के बीच होगा. खेल मंत्रालय के मुताबिक, भारतीय दल आधिकारिक विदाई के एक दिन बाद ओलंपिक के लिए निकलेगा.

एक सूत्र ने बोला कि, पीएम ओलंपिक जाने वाले प्लेयर्स की हौसलाअफजाई के लिये उन्हें आधिकारिक विदाई देंगे. इसकी तारीख तय नहीं है लेकिन ये 10 से 15 जुलाई के बीच किसी दिन होगा. ये समारोह देश में मौजूद प्लेयर्स के लिए होगा जो इसके बाद टोक्यो जाएंगे.

ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने ओलंपिक एथलीटों के लिए अपील करते हुए बोली ये बात

उन्होंने दोहराया कि कोरोना काल में मंत्रालय ने अधिकतम सहयोगी स्टाफ को भेजने के लिये अपना प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़े : कोरोना से ठीक हुए इन पांच प्लेयर्स का हो वैक्सीनेशन : आईओए

उन्होंने बोला कि, ये उन प्लेयर्स के लिए होगा जो भारत से टोक्यो जाएंगे. जो प्लेयर विदेश में हैं, वो सीधे वहीं से टोक्यो रवाना होंगे. उन्होंने आगे बोला कि प्लेयर्स, कोचों और सहयोगी स्टाफ के अलावा ओलंपिक के लिए जो भी टोक्यो जाना चाहता है, उसे जरूरत के अनुसार मंजूरी मिलेगी. ओलंपिक का आगाज 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होगा. वैसे पिछले वर्ष कोरोना की वजह से ओलंपिक को पोस्टपोन किया गया था.

ये भी पढ़े : भारतीय प्लेयर्स को चार सप्ताह में लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज

Related Articles

Back to top button