राज्यस्पोर्ट्स

भारतीय प्लेयर्स को चार सप्ताह में लगेगी वैक्सीन की दूसरी डोज

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले टूर्नामेंट में क्वॉलिफाई करने वाले भारतीय प्लेयर्स को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज चार सप्ताह के अंदर लगाने का टाइम तय हुआ है. भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने इसकी जानकारी दी है.

इससे एक दिन पहले आईओए ने बोला था कि अभी तक 120 सामान्य प्लेयर्स व और 27 पैरा खिलाड़ियों को कम से कम कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी हैं.

ये भी पढ़े : विभिन्न खेलों के 148 प्लेयर्स को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

नरिंदर बत्रा ने राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को भी इसकी जानकारी देते हुए जारी बयान में बोला कि, सभी एनएसएफ जिनके प्लेयर ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटर के अनुसार ऐसे प्लेयर्स और अधिकारियों के मामले में टीके की पहली डोज के चार सप्ताह बाद दूसरी डोज लगेगी.

ये भी पढ़े : ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले प्लेयर का जल्द हो वैक्सीनेशन : आईओए

बताते चले कि पिछले महीने सरकारी समिति ने सिफारिश की थी कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को कोविशील्ड वैक्सीन के डोज के अंतराल को बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया जाये. भारत बायोटेक ने कोवैक्सिन की दो डोज के बीच चार सप्ताह का अंतर ही रखा है.

ये भी पढ़े : कोरोना से ठीक हुए इन पांच प्लेयर्स का हो वैक्सीनेशन : आईओए

Related Articles

Back to top button