टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

शरद पवार के घर के बाहर प्रदर्शन के मामले में पुलिस का एक्शन जारी, दो और गिरफ्तार

मुंबई/नागपुर: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने पिछले सप्ताह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार (NCP Chief Sharad Pawar) के आवास के बाहर प्रदर्शन के मामले में बुधवार को दो और लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही बीते शुक्रवार को हुई घटना के बाद से अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने पुणे के एक यूट्यूब चैनल के पत्रकार चंद्रकांत सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया, वहीं एमएसआरटीसी के निलंबित कर्मचारी संदीप गिरिधर गोडबोले को नागपुर से गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि 8 अप्रैल की दोपहर को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के 100 से अधिक हड़ताली कर्मचारियों ने पेडर रोड पर पवार के बंगले ‘सिल्वर ओक’ के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। मुंबई पुलिस ने इस मामले में बाद में वकील गुणरत्न सदावर्ते सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने हड़ताल पर बैठे श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने का दावा किया है।

अधिकारी ने बताया कि मुबंई के गामदेवी थाने में प्रदर्शन के सिलसिले में मामला दर्ज किया गया। नागपुर के गणेशपेठ के रहने वाले संदीप गिरिधर गोडबोले को बुधवार को जिले के जलालखेडा कस्बे से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पवार के घर के बाहर प्रदर्शन से कुछ ही समय पहले सदावर्ते ने कथित तौर पर वॉट्सऐप कॉल करके दो बार उससे संपर्क किया। गोडबोले एमएसआरटीसी में मैकेनिक थे और हाल में निगम ने उन्हें निलंबित कर दिया।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने मंगलवार को कहा कि खुफिया विभाग ने 4 अप्रैल को संबंधित पुलिस अधिकारियों को पवार के आवास के बाहर एमएसआरटीसी कर्मचारियों के संभावित विरोध प्रदर्शन के बारे में पत्र भेजा था, लेकिन फिर भी ‘चूक’ हुई और पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। मंत्री ने कहा था कि चूक की जांच चल रही है, वहीं जोन II के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) का तबादला कर दिया गया है और गामदेवी थाने के एक वरिष्ठ निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button