स्पोर्ट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दी आर अश्विन को बधाई, टेस्ट क्रिकेट में चटकाए हैं 500 विकेट

नई दिल्‍ली : भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार 16 फरवरी को राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में एक बड़ा उपलब्धि अपने नाम की। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। उनके अलावा सिर्फ अनिल कुंबले ने ही 500 या इससे ज्यादा विकेट लिए। इसके लिए अश्विन को शुभकामनाएं मिल रही हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दिग्गज ऑफ स्पिनर की हौसला अफजाई की है। नरेंद्र मोदी ने अश्विन को बधाई देते हुए कहा है कि ये उपलब्धि उन्होंने अपने कौशल से हासिल की है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अश्विन को बधाई देते हुए लिखा, “500 टेस्ट विकेट लेने की असाधारण उपलब्धि पर रविचंद्रन अश्विन को बधाई! उनकी यात्रा और उपलब्धियां उनके कौशल और दृढ़ता का प्रमाण हैं। मेरी ओर से उन्हें शुभकामनाएं, क्योंकि वह आगे और शिखर छूने जा रहे हैं।”

आर अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 500 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले 619 विकेटों के साथ शीर्ष पर हैं। उन्होंने भी अश्विन को बधाई दी है और कहा है कि आपको कम से कम 630 विकेट लेने चाहिए। सचिन तेंदुलकर भी इस प्रीमियर ऑफ स्पिनर की तारीफ कर चुके हैं। अश्विन भी सचिन तेंदुलकर के साथ खेले हैं और सचिन जानते हैं कि अश्विन के पास किस तरह की प्रतिभा है।

बता दें कि अश्विन ने 98वें टेस्ट मैच में 500 विकेटों का आंकड़ा छूआ, जबकि अनिल कुंबले ने 105 टेस्ट मैचों में इतने विकेट निकाले थे। अश्विन दुनिया के दूसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 100 से कम टेस्ट मैचों में ये उपलब्धि अपने नाम की है। उनसे आगे श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने 100 नहीं, बल्कि 90 से भी कम मैचों में 500 टेस्ट विकेट निकाल लिए थे।

Related Articles

Back to top button