मनोरंजन

गायिका लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुंबई: प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर (Funeral of singer Lata Mangeshkar) के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रविवार दोपहर मुंबई पहुंच गए है। स्वर कोकिला का आज सुबह निधन हो गया। 92 वर्षीय गायिका का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में शाम करीब 6.30 बजे किया जाएगा। उनके पार्थिव शरीर पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार से पहले मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंच चुका है।

लता जी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदित्य उन्हें मुखाग्नि देंगे। लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी शिवाजी पार्क पहुंचे हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, राज ठाकरे, पीयूष गोयल समेत कई बड़ी हस्तियां वहां मौजूद हैं।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने पहले कहा था कि उन्होंने मंगेशकर के दाह संस्कार के लिए अन्य आवश्यक चीजों के साथ लगभग 25 किलोग्राम चंदन की व्यवस्था की है। बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि अंतिम संस्कार की कार्यवाही के लिए पार्क के लगभग 2,000 वर्ग फुट क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।

बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके सम्मान में सोमवार को एक दिन के राजकीय शोक और सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इससे पहले केंद्र सरकार ने तय किया है कि दिवंगत हस्ती के सम्मान में छह और सात फरवरी को दो दिनों का राजकीय शोक मनाया जाएगा तथा इस दौरान कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button