शिक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय का प्राचार्य हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जोधपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष विंग ने बुधवार सुबह जिले के तिलवासनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य को दस हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उसने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के बिल पास करने की एवज में यह रिश्वत ली थी।

ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ. विष्णुकांत ने बताया कि भदवासिया में गांधी नगर निवासी नंदकिशोर पारीक की शिकायत पर तिलवासनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य टोंक जिले में पीपलू तहसील के बोरखण्डी कल्ला निवासी धर्मेन्द्र कुमार जैन पुत्र नंदलाल को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उसने सीसीटीवी कैमरों के बिल पास करने की एवज में फर्म संचालक से अपने प्राचार्य आवास में रिश्वत ली।

ब्यूरो की विशेष विंग के एएसपी डॉ. दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि नंदकिशोर पारीक की फर्म टेक्नोविजन डीजिटल सिक्योरिटी ने जवाहर नवोदय विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे जिनका भुगतान होना बाकी था। बिल पास करने की एवज में नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने चालीस हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। 15 हजार व 10 हजार रुपए परिवादी से प्राचार्य ने अपने बैंक खाते में ऑनलाइन जमा करवा लिए थे, शेष पन्द्रह हजार रुपये व दस हजार रुपये का उपहार और मांग रहा था।

यह भी पढ़े: सुल्तानपुर में कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा ,मौत 

परिवादी ने एसीबी से प्राचार्य के रिश्वत मांगने की शिकायत की गोपनीय सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। तब ब्यूरो ने बुधवार सुबह परिवादी को रिश्वत देने तिलवासनी भेजा प्राचार्य ने उसे विद्यालय परिसर में प्राचार्य आवास बुलाया, जहां उसने दस हजार रुपए रिश्वत ले ली तभी इशारा मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्ग सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में निरीक्षक अयूब खान, हेड कांस्टेबल मेघराज, वरिष्ठ लिपिक मेघसिंह, कांस्टेबल रामचंद्र आदि ने दबिश देकर प्राचार्य धर्मेन्द्र कुमार जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया रिश्वत राशि भी जब्त कर ली गई।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button