अपराधउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

संदिग्ध हालातों में प्रॉपर्टी डीलर का मिला शव, गोली मारकर हत्या

संदिग्ध हालातों में प्रॉपर्टी डीलर का मिला शव, गोली मारकर हत्या

लखनऊ: मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप रावत का शव सड़क किनारे मिलने से हडकंप मच गया। शव के पास कारतूस के दो खोखे मिले और एक दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो मिली है।

जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज में मंगवार तड़के मॉर्निंग वॉक पर निकले पूरनपुर के बीडीसी सदस्य विजय प्रताप रावत (35) की स्कार्पियो सवार बदमाशों ने आउटर रिंग रोड के पास गोली मार कर हत्या कर दी। भागने के दौरान स्कार्पियो एक पिलर से टकरा कर पलट गई।

फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोगों को एकत्र होता देख बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों ने शव रखकर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की। पुलिस ने हत्यारोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया।

वहीं पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस हत्या के पीछे लूट व पुरानी रंजिश के बिंदु पर पड़ताल कर रही है। संदिग्ध युवकों की तलाश के लिए तीन टीम बनाई गई हैं।

प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप रावत की पत्नी रेखा का कहना है कि विजय प्रताप रावत रोज की तरह मंगलवार को भी गांव के बाहर से निकली आउटर रिंग रोड पर टहलने के निकले थे। जहां उनको गोली मार दी गई।

यह भी पढ़े: फिलीपींस में चक्रवाती तूफान ‘गोनी’ के कारण 10 लोगों की मौत 

उनका आरोप है कि उनकी हत्या इलाके के ही कुछ लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। जिसने उनका प्रापर्टी को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। उन्होंने बेटे शुभम और बेटी नेहा व स्वाती की सुरक्षा व भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की।

एडीसीपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि हत्या के पीछे प्रापर्टी के विवाद की बात सामने आ रही है। परिवारीजन के संदेह व मौके पर मिली स्कार्पियो के नंबर के आधार पर हमलावरों के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button