स्पोर्ट्स

मुरलीधरन, एंडरसन और अनिल कुंबले की खास लिस्ट में शामिल हुए आर अश्विन

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मुंबई टेस्ट में विनिंग विकेट लेते ही अश्विन मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज गेंदबाजों की एक खास लिस्ट में शामिल हो गए। अश्विन का होम ग्राउंड पर यह 300वां टेस्ट विकेट था, उनसे पहले यह कारनामा दुनिया के महज तीन गेंदबाज ही कर पाए हैं।

भारत की ओर से होम ग्राउंड पर 300 विकेट लेने वाले अश्विन महज दूसरे गेंदबाज हैं। अश्विन की गेंद पर हेनरी निकोल्स के रूप में न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी विकेट गंवाया और इसके साथ ही टीम इंडिया ने मैच 372 रनों से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया है। दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

अश्विन भारत में अपना 49वां टेस्ट मैच खेलने उतरे और यह कारनामा कर दिखाया। अश्विन ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए। इस मैच से पहले उनके खाते में होम ग्राउंड पर कुल 292 विकेट दर्ज थे। होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन ने श्रीलंका में कुल 493 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं।

वहीं इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन 402 विकेट ले चुके हैं। इन दोनों के अलावा दुनिया का कोई और गेंदबाज नहीं है, जिसने होमग्राउंड पर 400 से ज्यादा विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर 350 विकेट के साथ अनिल कुंबले हैं। कुंबले ने 63 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया है। अश्विन जिस तरह की फॉर्म में हैं, उसको देखकर लगता है कि वह अनिल कुंबले को पीछे छोड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button