राज्यस्पोर्ट्स

रैना ने धोनी को अपनी ऑटोबायोग्राफी गिफ्ट में दी

स्पोर्ट्स डेस्क : 19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज हो रहा है. इस लीग के शुरू होने से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रैक्टिस में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना भी हैं. इस बीच, रैना ने ट्रेनिंग कैंप से कुछ समय निकालकर धोनी को एक किताब भेंट की.

ये किताब एक ऑटोबायोग्राफी है. सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर से भी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें धोनी अपने हाथों टीम साथी रैना की ऑटोबायोग्राफी लिए हुए दिखाई दे रहे हैं. रैना की ऑटोबायोग्राफी का नाम- ‘बीलिव: वॉट लाइफ एंड क्रिकेट टॉट मी’ है. आईपीएल टीम सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर से इस तस्वीर को साझा किया है.

तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘चिन्ना थाला और द अनटोल्डश स्टोरी. विश्वा‍स करने वाले रहे. धोनी के साथ-साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले रैना ने बाद में अपने ट्विटर से भी उस तस्वीर को साझा किया है. रैना ने सीएसके के तस्वीर को रीट्वीट करते हुए कैप्शन लिखा, मेरी अनटोल्ड स्टो री पर थाला का टच.

पूर्व इंटरनेशनल बल्लेबाज रैना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी के साथ अपने करीबी रिश्ते को भी लिखा है. उन्होंने लिखा है, ‘ माही भाई हमेशा अनाड़ी होने के कारण मेरा मजाक उड़ाते हैं. मैंने उन्हें बातचीत करते देखा कि अगर मैं उनके कमरे में हूं तो कुछ गलत होता है ही, या तो कुछ गिर जाता है या फिर कुछ और.

धोनी भाई बोलते हैं- तू रहेगा तो कुछ न कुछ होगा. हो सकता है कि इसमें कुछ सच्चाई हो. धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस से होगा. सीएसके की टीम इस समय प्वाइंटस टेबल में सात में से पांच मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर, मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है.

Related Articles

Back to top button