राज्य

रायसेनः डीजल टैंकर में लगी आग, चालक और मजदूर भागे

भोपाल: रायसेन जिले (Raisen district) के बेगमगंज थाना क्षेत्र (Begumganj police station area) में पास शनिवार की रात एक डीजल टैंकर (diesel tanker) में आग लग गई। हादसा सागर रोड पर खिरिया गांव में हुआ। यहां रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार के प्लांट पर डीजल लेकर आए टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। टैंकर चालक और उसके सहयोगी समेत वहां मौजूद मजदूर खतरा देख दूर भागे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि तीन दमकलों की मदद से काफी देर में उसे नियंत्रित किया जा सका।

जानकारी के अनुसार, बेगमगंज थानांतर्गत सागर रोड पर ग्राम खिरिया स्थित रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार के प्लांट पर शनिवार को रात साढ़े नौ बजे के करीब डीजल लेकर आए टैंकर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। यह देखकर चालक समेत वहां पर मौजूद स्टाफ खतरा देखकर भाग खड़े हुए। राहतगढ़ सहित बेगमगंज की दो दमकलों ने पहुंचकर बामुश्किल आग को नियंत्रित किया। आग इतनी भीषण थी कि टैंकर बीच में से पिचक गया है। आग की तपिश दूर-दूर तक महसूस हो रही थी। जिसके कारण आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

इस बीच पुलिस ने सागर -भोपाल हाइवे पर यातायात रोक दिया गया। जिससे दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतारें लगी हुई है। बेगमगंज एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि डीजल से भरे टैंकर में अज्ञात कारणों आग लग गई है, जिसे बुझा लिया गया है, फिलहाल आग से कोई जनहानि की खबर नहीं है।

Related Articles

Back to top button