आज औरंगाबाद में गरजेंगे राज ठाकरे, तो मुंबई में CM उद्धव का सम्मेलन और होगी फडणवीस की ‘बूस्टर डोज’ रैली
नई दिल्ली/मुंबई. जहाँ आज महाराष्ट्र (Maharashtra) का 62वां स्थापना दिवस है। वहीं आज के दिन भी फिलहाल राज्य कोरोना और लाउड-स्पीकर (Loud Speaker) सियासत गरमाने वाली है। इसके चलते विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा राज्य भर में कई कार्यक्रम निर्धारित किए हैं।
आज जहाँ सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Udhhav Thackeray) रविवार दोपहर मराठी दैनिक लोकसत्ता द्वारा आयोजित एक आभासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं, साथ ही अज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) भी औरंगाबाद में अपनी बहुप्रतीक्षित रैली को संबोधित करेंगे। इधर विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता देवेंद्र फडणवीस भी आज मुंबई के सोमैया मैदान में एक ‘बूस्टर डोज’ रैली करने वाले हैं, जिसे नगर निकायों के आगामी चुनावों के लिए अभियान के शुभारंभ के रूप में एक बड़ा कदम जैसा देखा जा रहा है।
इसके साथ ही वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख और डॉ बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने भी “राज्य में माहौल को सांप्रदायिक बनाने के प्रयासों का विरोध” करने के लिए राज्य भर में आज शांति मार्च की घोषणा की है। इस अहम मार्च में मराठी साहित्य, रंगमंच और सामाजिक हलकों की कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इसी महीने की शुरुआत में अज़ान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर अपनी और पार्टी की कड़ी आपत्ति जताई थी। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार को 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का साफ़-साफ़ अल्टीमेटम भी दिया था। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा पाठ करने की भी बात कि थी । इसके साफ़ माने हुए कि आज का रविवार, महाराष्ट्र में कई राजनीतिक कार्यक्रमों से भरा दिन है।