राज्य

रानी की झाड़ू को मिल रहा है जन समर्थन, 2 जुलाई को अरविंद केजरीवाल करेंगे जनता को संबोधन

सिंगरौली : भ्रष्टाचार को मिटाने को लिए आम आदमी पार्टी ने इस बार मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 2022 के मैदान में कदम रख दिया है। प्रदेश के सभी 16 नगर निकायों में आम आदमी पार्टी को भारी जन समर्थन मिल रहा है।

सिंगरौली की महापौर प्रत्याशी श्रीमती रानी अग्रवाल अस्वस्थ होने के बावजूद सभी 45 वार्डों में जनसंपर्क कर रही हैं। श्रीमती रानी अग्रवाल विभिन्न वार्डों में पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट देने की अपील भी कर रही हैं। जनसंपर्क एवं सभा के दौरान महापौर प्रत्याशी रानी अग्रवाल जी ने सभी बड़े बुजुर्गों एवं महिलाओं से आशीर्वाद लिया। कल आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने श्रीमती रानी अग्रवाल के नेतृत्व में वार्ड क्र. 18, 26 से 30 तक जनसंपर्क किया गया और जनता से अपील की कि इस बार सिर्फ झाड़ू पर ही बटन दबाएंगे।

सुबह से दोपहर तक 3 वार्डों क्रमशः वार्ड क्रमांक 26 से पार्षद प्रत्याशी रामरती शाह, वार्ड क्रमांक 28 से पार्षद प्रत्याशी नीता प्रजापति एवं 30 से पार्षद प्रत्याशी मुन्नी देवी केवट के समर्थन के लिए जन सभा का आयोजन किया। शाम को वार्ड क्र.18 से पार्षद प्रत्याशी राधा शाह एवं वार्ड क्रमांक 27 से पार्षद प्रत्याशी अनिता सिंह चंदेल के लिए जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन किया।

जन सभा एवं नुक्कड़ सभा का उद्देश्य जनता द्वारा सही व्यक्ति को वोट देने और आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देना था। महापौर प्रत्याशी श्रीमती रानी अग्रवाल ने जनता से अपील की है कि एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दें। साथ ही श्रीमती रानी अग्रवाल ने कहा कि 2 जुलाई को श्री अरविंद केजरीवाल जी सिंगरौली में पहली बार आ रहे हैं और उनके समर्थन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की एवं क्षेत्रवासियों से परिवर्तन और बेहतर विकास के लिए झाड़ू को वोट देने की अपील की। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल जी के आगमन पर सभी को उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुंदन पांडेय, कुम्भेश्वर जैसवाल, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, विमलेश शाह, संजय शाह, अनिल शाह, सुमित्रा शाह, अशोक कुमारी शाह, मुकेश शाह, अक्षय शाह, दिलीप मिश्रा, सुनील कुशवाह, असलम, गुड्डू सज्जाद, सचिन सिंह, फंटु शाह आदि ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

Related Articles

Back to top button