स्पोर्ट्स

वेस्टइंडीज दौरे में जगह नहीं मिलने की वजह से रवि बिश्नोई ने छोड़ा टीम का साथ, जानें अब किसका थामा हाथ

नई दिल्ली: भारतीय टीम (Team India) अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे (West Indies) पर जाने वाली है। 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। वहीं, इस टीम में जगह नहीं मिलने के बाद एक खिलाड़ी बागी हो गया। उसने अपनी टीम का साथ छोड़ दिया है। हम बात करे रहे हैं भारत के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की।

हाल ही में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपने इंस्टग्राम पर एक एलान किया है। उन्होंने बताया कि, वह अब आगामी घरेलू सत्र में राजस्थान की बजाय गुजरात के लिए खेलेंगे। उन्होंने गुजरात क्रिकेट संघ की अभ्यास किट पहने खुद की तस्वीर भी स्टोरी पर शेयर की है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘नई शुरूआत।’ ऐसा माना जा रहा है कि, वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिल पाने के बाद रवि बिश्नोई ने यह फैसला किया है।

मालूम हो कि, पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप से पहले बिश्नोई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। इसके बाद वह एशिया कप 2022 में टीम का हिस्सा थे। लेकिन, उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में टीम में जगह नहीं मिली। 22 वर्ष के बिश्नोई ने 10 टी-20 और एक वनडे खेला है, इसके अलावा आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए 16 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पिछले सत्र में राजस्थान के लिए एक प्रथम श्रेणी मैच खेला था।

Related Articles

Back to top button