ज्ञान भंडार

RPSC में होगी नई भर्तियां, नए साल में नौकरियों की बहार

l_more-jobs-by-rpsc-in-2017-1482809907मुख्य सचिव और कार्मिक सचिव से मिले आयोग अध्यक्ष। नई भर्तियां नहीं होने से अभी आरपीएससी नहीं बना पा रहा भर्ती कलैंडर

 राजस्थान लोक सेवा आयोग को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 सहित अन्य भर्तियां जनवरी में मिलेगी। सरकार की ओर से नई भर्तियां मिलने के बाद ही भर्तियों का कैलेंडर जारी किया जाएगा। 

आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने सोमवार मुख्य सचिव ओ.पी. मीणा और कार्मिक सचिव भास्कर सावंत से मुलाकात कर वर्ष 2017 में भर्तियों के लिए अभ्यर्थना जारी करने की मांग की। 

पंवार ने उन्हें बताया कि आयोग के पास 2017 के लिए केवल 330 पदों की पुलिस उप निरीक्षक भर्ती और 6 हजार 464 पदों की द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा लंबित है। आयोग को वर्ष 2017 के लिए नई भर्तियों की आवश्यकता है। 

नई भर्तियों के अभाव में आयोग का कैलेंडर तैयार नहीं हो रहा है। पंवार ने बताया कि मुख्य सचिव और कार्मिक सचिव ने जनवरी में नई अभ्यर्थनाएं भेजने का आश्वासन दिया है। 

Related Articles

Back to top button