करिअर

RRB भर्ती: ग्रुप ‘C’ की 9 अगस्त को होगी परीक्षा, इस दिन आयेगा एडमिट कार्ड

भारतीय रेलवे ने ग्रुप ‘सी’ के 26,502 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. आरआरबी की ग्रुप ‘C’ (ALP और तकनीशियन) के 26,502 पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को होगी. करीब 47.56 लाख उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन किया है. बता दें, ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी.

वहीं रेलवे ने कहा है कि कंप्यूटर आधारित परीक्षा के पहले चरण के तौर पर 26 जुलाई को मॉक लिंक आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in, indianrailways.gov.in पर एक्टिवेट कर दिए जाएंगे. वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए होंगे. 

बता दें, 26 जुलाई को रेलवे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तिथि और सत्र की जानकारी बता देगा. साथ ही इसी दिन से एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार यात्रा के लिए ट्रेवल अथॉरिटी भी डाउनलोड कर सकेंगे. एससी-एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार इस बात की जानकारी रखें कि यात्रा के दौरान उनकी टिकट जांच की जाएगी. ऐसे में सभी अपने पास ओरिजनल एससी/एसटी सर्टिफिकेट रखें.

वहीं जनरल कैटेगरी के लिए ये परीक्षा 1 घंटे की होगी, और विकलांग उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट की परीक्षा होगी.  प्रश्न पत्र में मल्टीपल चॉइस 75 सवाल आएंगे और वहीं नेगिटिव मार्किंग भी है जिसमें हर गलत उत्तर पर 1/3 नंबर काट लिए जाएंगे.

Railway Recruitment Group ‘C’ के लिए ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-

– सबसे पहले RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएंय

– यहां ‘RRB Recruitment Group C Exam Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.

– मांगी गई जानकारी भरें.

– इसके बाद Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.

– एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

– भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Related Articles

Back to top button