अजब-गजबमनोरंजन

Salman Khan से लेकर रणबीर कपूर तक, सब डरते हैं इनसे….

a4NEW DELHI: इंसान को अपनी ज़िंदगी में कसी न किसी चीज़ से डर जरूर लगता है। चाहे छोटा हो या बड़ा, हर इंसान के मन में एक बात को लेकर डर बैठ जाता है। इस बात में हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं है, उन्हे भी डर लगता है।

 तो चलिए आज आपको बताते हैं किन चीजों से डरते है ये स्टार्स
सलमान खान
मुझे अपने गुस्से से डर लगता है क्योंकि मैंने अपने गुस्से की वजह से बहुत कुछ खोया है। मेरी कोशिश रहती है मैं इस पर काबू कर सकूं और एक हद तक किया भी है। दरअसल मुझे गलत बात सहन नहीं होती और मैं कंट्रोल खो देता हूं। पर अब मैं परिपक्व हो गया हूं और गुस्से पर काफी कंट्रोल करना सीख गया हूं।
दीपिका पादुकोण
मुझे डिप्रेशन के अटैक से डर लगता है। अब मैं काफी हद तक इससे बाहर हूं लेकिन एक समय था जब मैं डिप्रेशन के दौर से निकली हूं। मुझे डर लगता है कि पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ में ऐसा कुछ हो कि मैं फिर से इसका शिकार न हो जाऊं।
शाहरुख खान
मुझे शौहरत खोने का डर लगता है। मैंने ये शौहरत बहुत मुश्किल से पाई है इसलिए इसे लेकर मैं असुरक्षित महसूस करता हूं। कई बार मुझे लगता है कि किसी दिन मैं सोकर उठूं और कोई मुझे पहचाने नहीं। मैं खुद लोगों को बताऊं कि मैं फेमस एक्टर शाहरुख हूं। ये सोच मुझे अंदर से डरा देती है। अपनी शौहरत खोने का सपना मैं बार-बार देखता हूं जिससे मैं छुटकारा पाना चाहता हूं।
रणबीर कपूर
मुझे मकड़ी, छिपकली और कॉकरोच से डर लगता है। हम बचपन के डर आसानी से नहीं निकाल पाते। अगर मुझे इनमें से कोई भी दिख जाए तो मेरे पूरे शरीर में झुनझुनी दौड़ जाती है। आज भी ये कीड़े-मकोड़े मुझे डराते हैं।
 आलिया भट्ट
मुझे कॉकरोच से बहुत डर लगता है। कॉकरोच बहुत घिना होता है, अगर उड़कर बॉडी पर चढ़ जाए तो मेरे डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैं अंधेरे से भी डरती हूं। मैं रात को लाइट जलाकर सोती हूं। मैं जब छोटी थी तब मेरी बहन ने एक बार मुझे अंधेरे कमरे में बंद कर दिया था और घंटो बाहर नहीं निकाला था। उसी दिन से मैं अंधेरे से डरती हूं।
सनी लिओन
मुझे अंधेरे से जितना डर लगता है उतना तो भूत-प्रेत से भी नहीं लगता। मैं अंधेरे में एक मिनट भी नहीं रह सकती। अगर कभी बत्ती चली जाए तो मेरा दम घुटने लगता है। मैं अपने घर में कम से कम दो लाइट जलाकर सोती हूं। अभी तक इस डर से मैं निकल नहीं पाई हूं पर कोशिश कर रही हूं।
 

Related Articles

Back to top button