मनोरंजन

‘सैम बहादुर’ ने तोड़ा ओपनिंग डे का रिकॉर्ड, अब तक 60 करोड़ की कमाई

मुंबई : विक्की कौशल की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘सैम बहादुर’ रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. जहां ‘एनिमल’ (Animal) अपनी रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर बड़े रिकॉर्ड तोड़ रही है, वहीं सैम बहादुर भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है. हालांकि पहले वीकेंड के बाद ‘सैम बहादुर’ की कमाई में काफी गिरावट भी देखी गई लेकिन सेकंड वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म सैम बहादुर को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में विकी ने अपनी दमदार एक्टिंग से एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। विकी की सैम बहादुर और रणबीर कपूर की एनिमल एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। बॉक्स ऑफिस पर जहां एनिमल कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है, वहीं सैम बहादुर भी मजबूती से खड़ी है।

विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की लाइफ पर बेस्ड है। इस फिल्म में विकी ने लीड रोल प्ले किया है। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए है। वीकेंड में इस फिल्म की कमाई में बाकी दिनों से करीब डबल का उछाल देखने को मिला है। शनिवार और रविवार का विकी की फिल्म को काफी फायदा मिला। मूवी ने रविवार को ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई कर अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक किया है। शनिवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 6.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। वहीं, रविवार को 7.50 करोड़ रुपये कमाए। अभी फाइनल रिपोर्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। वीकेंड में फिल्म ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button