टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy A50, A30, A10 लॉन्च, जानें इनसे जुडी तमाम बातें

सैमसंग भारतीय बाजार में काफी आक्रामक नजर आ रहा है, कल कंपनी ने अपने नए M सीरीज के तहत Galaxy M30 को लॉन्च किया और आज 28 फरवरी को कंपनी ने नए A सीरीज के तहत तीन नए मॉडल्स- Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 को लॉन्च कर दिया है. इसके बाद अगले हफ्ते कंपनी भारत में अपने नए S10 सीरीज को भी लॉन्च करने जा रही है.

कीमत और उपलब्धता:

Galaxy A50 को सैमसंग ने भारत में 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज में उतारा है. इनकी कीमत क्रमश: 19,990 रुपये और 22,990 रुपये रखी गई है. Galaxy A30 की बात करें तो इसे 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया है, वहीं Galaxy A10 की बात करें तो ये एक बजट स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 8,490 रुपये रखी गई है. Galaxy A50 और Galaxy A30 की बिक्री भारत में 2 मार्च से शुरू होगी वहीं Galaxy A10 को ग्राहक 20 मार्च से खरीद पाएंगे.

Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 के स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले – Galaxy A50 में U-शेप्ड नॉच के साथ 6.4-इंच FHD+ (1080×2340) सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है. Galaxy A30 में भी 6.4-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले और Galaxy A10 की बात करें तो यहां 6.2-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) इनफिनिटी-V डिस्प्ले पैनल मौजूद है.

प्रोसेसर – Galaxy A50 में ऑक्टा-कोर Exynos 9610 प्रोसेसर, Galaxy A30 में ऑक्टा-कोर Exynos 7904 प्रोसेसर और Galaxy A10 में ऑक्टा-कोर Exynos 7884 प्रोसेसर दिया गया है.

रैम – Galaxy A10 में 6GB और 4GB रैम, Galaxy A30 में 4GB रैम और Galaxy A10 में 2GB रैम दिया गया है.

स्टोरेज- Galaxy A50 में 64GB, Galaxy A30 में 64GB और Galaxy A10 में 32GB

ऑपरेटिंग सिस्टम – ये तीनों ही स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड पाई बेस्ड One UI पर चलते हैं.

रियर कैमरा – Galaxy A50 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 25 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं. वहीं Galaxy A30 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं. इसके अलावा A10 के रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फ्रंट कैमरा- A50 के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल, A30 में भी 25 मेगापिक्सल और A10 के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.

बैटरी – A50 में 4,000mAh, A30 में भी 4,000mAh और A10 में 3,400mAh बैटरी दी गई है.

कलर वेरिएंट- Galaxy A50 को  ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में और Galaxy A10 और A30 को रेड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Related Articles

Back to top button