जीवनशैली

SAMSUNG GALAXY J7 PRIME 2 लांच, जानें फीचर्स व स्पेक्स

Samsung ने भारतीय बाजार के अंदर अपने लोअर-मिड रेंज के स्मार्टफोन Galaxy J7 Prime 2 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को एक ऑनलाइन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. हालांकि बिक्री के लिए इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. Galaxy J7 Prime 2 के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इसमें अपडेटेड ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी व फ्रंट कैमरा उपलब्ध कराया गया है. वहीं इस हैंडसेट में 5.5 इंच की फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दी गई है.SAMSUNG GALAXY J7 PRIME

Samsung Galaxy J7 Prime 2 में 1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर Exynos 7 सिरीज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. वहीं ये हैंडसेट 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसके कैमरा फीचर की बात करें तो ऑटो फोकस और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है वहीं इसका फ्रंट कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का दिया गया है. वहीं इस फोन के साथ फुलएचडी (1920 x 1080 पिक्सल) वीडियो रिकॉर्डिग की जा सकती है.

पॉवरबैकप के लिए इस हैंडसेट में 3300 mAH की बैटरी उपलब्ध कराई गई है. जबकि कनेक्टिविटी के लिहाज से Samsung Galaxy J7 Prime 2 में 4G, 3G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1, 3.5mm ऑडियो जैक और USB 2.0 पोर्ट जैसे सारे फीचर उपलब्ध कराये गए है.

Related Articles

Back to top button