फीचर्डव्यापार

SBI क्रेडिट कार्ड की 2000 रु. तक का पेमेंट चेक से किया तो 100 रुपए चार्ज लगेगा

नई दि‍ल्‍ली : एसबीआई क्रेडिट कार्ड की पेमेंट चेक से करना अब महंगा पड़ेगा। कंपनी ने अपने कस्टमर्स को भेजी जानकारी में कहा है कि 2000 रुपए से कम का पेमेंट चेक ड्रॉप बॉक्स के जरिए करने पर 100 रुपए की एडिशनल फीस देनी होगी। इस फैसले का असर एसबीआई कार्ड के 40 लाख से ज्‍यादा कस्‍टमर्स पर पड़ सकता है। ये फैसला एक 1 अप्रैल से लागू हो गया है। एसबीआई कार्ड ने कहा- कस्टमर्स के लेट पेमेंट की वजह से लिया फैसला.
SBI क्रेडिट कार्ड की 2000 रु. तक का पेमेंट चेक से किया तो 100 रुपए चार्ज लगेगा
– एसबीआई क्रेडिट कार्ड का कहना है- “कई लोग ड्रॉप बॉक्‍स में देर से चेक डालते हैं और फि‍र लेट पेमेंट चार्ज को लेकर बहस होने लगती है। यह मुमकि‍न नहीं है कि‍ हर महीने चेक कलेक्‍ट करने में बैंक से ही गलती हो रही हो। इस तरह का वि‍वाद न हो इसके लि‍ए कंपनी ने यह फैसला लिया है।” 
कंपनी ने ऐसा फैसला क्यों लिया? 
– SBI Card एक फाइनेंस कंपनी के तौर पर रजि‍स्‍टर्ड है। यह एसबीआई बैंक हिस्सा नहीं है। इस वजह से इन्‍हें चेक को कलेक्ट करने और क्‍लि‍यर कराने के लि‍ए पैसे चुकाने पड़ते हैं। 

बड़ीखबर : CM योगी के साथ नजर आए राजा भैया, भाजपा में होंगे शामिल!

किन कस्टमर्स के पेमेंट पर एसबीआई कार्ड को फीस देनी होती है? 
– एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ज्‍यादातर कस्‍टमर चेक के अलावा दूसरे मोड से कार्ड का पेमेंट करते हैं।
– जिन कस्टमर्स के पास एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ एसबीआई में अकाउंट भी है। उनके चेक को क्लीयर करने के लि‍ए भेजा नहीं जाता और इंट्राबैंक ट्रांसफर से पेमेंट हो जाती है। लेकिन जो चेक एसबीआई के नहीं हैं, उन पर फीस लगती। भले ही वह ब्रांच में काउंटर पर ही क्‍यों न जमा कराए गए हों।
 
तीन तरह से कर सकते हैं पेमेंट
1.ऑनलाइन:  एनईएफटी, पेमनेट पे ऑनलाइन, वीजा क्रेडि‍ट कार्ड पे, ऑनलाइन एसबीआई, एसबीआई मोबाइल बैंक, इलेक्‍ट्रॉनि‍क बि‍ल पेमेंट, नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस, एसबीआई ऑटो डेबिट, डेबिट कार्ड और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट की जा सकती है।
2.चेक: किसी भी एसबीआई के बैंक या एटीएम के ड्रॉप बॉक्‍स में आप एसबीआई कार्ड पेमेंट का चेक डाल सकते हैं। चेक ड्रॉप बॉक्‍स में कस्‍टमर के पास दो ऑप्‍शन, इलेक्‍ट्रॉनिक ड्रॉप बॉक्‍स और ड्रॉप बॉक्‍स हैं।
3.कैश: एसबीआई कार्ड की यदि कैश पेमेंट करनी हो तो कस्‍टमर को एसबीआई की ब्रांच में जाकर करना होता है।
 
इन कस्‍टमर्स को जारी करती है कार्ड
– एसबीआई कार्ड स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा दूसरे कस्‍टमर्स के लिए क्रेडिट कार्ड जारी करती है।
– एसबीआई के कस्‍टमर्स के लिए डेबिट और एटीएम कार्ड भी एसबीआई कार्ड इश्‍यू करती है, लेकिन इसे एसबीआई की तरफ से जारी माना जाता है। एसबीआई और एसबीआई कार्ड के बीच इसके लिए म्‍यूचुअल एग्रीमेंट है।
 
क्‍या है एसबीआईकार्ड?
– एसबीआई कार्ड एक फाइनेंस कंपनी है। अक्‍टूबर 1998 में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया और जीई कैपिटल ने ज्‍वाइंट वेंचर में इसे एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एसबीआईसीपीएसएल) के रूप में शुरू किया था। इसका हेडर्क्‍वाटर गुरुग्राम में है।
– एसबीआई कार्ड के अभी 40 लाख से ज्‍यादा क्रेडिट कार्ड कस्‍टमर हैं। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, वह देश की दूसरी सबसे बड़ी क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी है।
– एसबीआई कार्ड के देश के 90 से ज्‍यादा शहरों में ऑफिसेस हैं। यह प्रीमियम, क्‍लासिक, ट्रैवल एंड शॉपिंग, एक्‍सक्‍लुसिव एंड कॉरपोरेट कार्ड्स कैटेगरी के कार्ड जारी करती है।  

Related Articles

Back to top button