दिल्ली

SBI ने AIIMS में नकदी बांटकर दी लोगों को राहत

aiims-sbi-currency_20161119_124618_19_11_2016नई दिल्ली। पुराने नोट बंद करने के सरकार के फैसले के बाद बैंकों के बाहर लगी लंबी कतारों के मद्देनजर मरीजों और उनके परिजनों को नकदी उपलब्ध कराने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अनूठा कदम उठाया है। एसबीआई ने शुक्रवार को एम्स में पीओएस के माध्यम से मरीजों को नकदी उपलब्ध कराने की सुविधा शुरु की।

दिल्ली में एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधन (क्षेत्र-एक) दिनेश कुमार ने कहा कि एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए एम्स ओपीडी पर पीओएस के माध्यम से 2000 रुपए तक नकदी निकालने की सुविधा प्रदान की। यह सुविधा एसबीआई की हॉज खास शाखा ने शुरु की है।

इधर, डाकघर के कर्मियों ने भी गुरुग्राम में अस्पताल में जाकर मरीजों को नकदी मुहैया कराई। मरीजों और उनके परिजनों ने बैंकों तथा डाकघर के इस कदम की सराहना की है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने गुरुवार को ही पेट्रोल पंप पर पीओएस के माध्यम से नकदी निकालने की सुविधा शुरु की थी। इसके बाद शुक्रवार को यह सुविधा किराने की कुछ दुकानों तक बढ़ाई गई। ऐसे में अस्पतालों में जाकर नकदी निकालने की सुविधा मुहैया कराने संबंधी बैंकों का यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Back to top button